Ajinkya Rahane reappointment as vice captain Of indian test team IND vs WI | IND vs WI: भारतीय सेलेक्टर्स का बड़ा फैसला, 35 साल के खिलाड़ी को बनाया टीम इंडिया का उपकप्तान

admin

Share



India Tour Of West Indies: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज दौरे पर एक्शन में नजर आएगी. 12 जुलाई से दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के बाद 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले भी खेले जाने हैं. भारतीय सेलेक्टर्स ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सेलेक्टर्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 35 साल के एक खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
35 साल का खिलाड़ी बना टीम इंडिया का उपकप्तानडोमिनिका में विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इन दो टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. टीम की कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही संभालेंगे. वहीं, 35 साल के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को एक बार फिर टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
17 महीनों के बाद टीम में वापसी
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए ये साल काफी खास रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final-2023) के लिए अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी करवाई गई थी. उन्होंने 17 महीनों के बाद टीम इंडिया के लिए काई मैच खेला गया था. इस मैच में वह टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे. रहाणे को 2022 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद से ही टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी की गई साल 2022-23 सालाना कॉन्ट्रैक्ट से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को बाहर कर दिया गया था. लेकिन आईपीएल 2023 के शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी टीम में वापसी हुई है.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया-
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.
 



Source link