Ajinkya Rahane Reaction: कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2025 की दूसरी जीत दर्ज करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से करारी शिकस्त दी. इस प्रचंड जीत के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे खुश नजर आए. ईडन गार्डन्स में हुए इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 200 रन बनाए, जिसके जवाब में विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी सनराइजर्स की टीम को 120 रन पर आउट कर दिया.
जीत के बाद क्या बोले रहाणे
सनराइजर्स हैदराबाद पर 80 रन से मिली जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी टीम के लिये यह मैच जीतना बहुत जरूरी था और वह भी बड़े अंतर से. रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘यह मैच हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण था. जीतना और बड़े अंतर से जीतना जरूरी था. हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी.’
‘हमें लगा था कि…’
रहाणे ने कहा, ‘दो विकेट गंवाने के बाद पारी को संभालने पर बात हुई ताकि विकेट हाथ में रहने पर 11वें-12वें ओवर के बाद आने वाले बल्लेबाज तेजी से रन बना सकें. हमने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है. इस मैच से भी बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में सीखेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘जब रिंकू और वेंकटेश बल्लेबाजी कर रहे थे तब लक्ष्य 30 गेंद में 50-60 रन बनाना था. हम 15 ओवर तक सामान्य तरीके से खेलना चाहते थे और उसके बाद हाथ खोलने थे. हमें लगा था कि 170-180 का स्कोर अच्छा होगा लेकिन रिंकू और वेंकटेश ने आगे तक पहुंचा दिया.’
गेंदबाजों की भी तारीफ
रहाणे ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारे पास तीन बेहतरीन स्पिनर है. बदकिस्मती से मोईन नहीं था लेकिन सनी (सुनील नारायण) और वरूण ने अच्छी गेंदबाजी की. वैभव और हर्षित ने भी बढिया प्रदर्शन किया.’