Ajinkya Rahane County Cricket: भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने हाल में भारतीय टीम में वापसी की थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) खेले थे. वह वेस्टइंडीज दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. इस सीरीज में हालांकि वह बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे थे. उन्होंने इस दौरे से वापस लौटते ही एक बड़ा फैसला लिया है.
अजिंक्य रहाणे ने लिया चौंकाने वाला फैसलाअजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी और आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दोबारा से भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में अपनी जगह बनाई है. हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के बाद अजिंक्य रहाणे को काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने के लिए इंग्लैंड जाना था. लेकिन उन्होंने क्रिकेट क्लब लिसेस्टरशायर (Leicestershire cricket club) से अपना नाम वापिस लिया है. रहाणे ने लिसेस्टरशायर के साथ करार किया हुआ था. जिसके लिए उन्हें मेट्रो बैंक वनडे कप भी खेलना था. यह कप अगले महीने होने जा रहा है.
रहाणे ने क्रिकेट से बनाई दूरी
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने जा रहे हैं. लिसेस्टरशायर क्लब ने एक बयान में कहा, ‘रहाणे को जून में यहां आना था, लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की प्रतिबद्धता की वजह से अपना नाम वापिस ले लिया है. उन्होंने अगस्त और सितंबर में क्रिकेट से ब्रेक लेने की इच्छा जाहिर की है.’ ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब टीम के साथ बने रहेंगे.
जनवरी में किया था टीम के साथ करार
रहाणे ने जनवरी में लीसेस्टशर के साथ करार किया था और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्हें जून से सितंबर के बीच टीम के लिए आठ फर्स्ट क्लास मैच के अलावा पूरा रॉयल लंदन कप (50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट) खेलना था. हालांकि भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के कारण वह इस काउंटी टीम से नहीं जुड़ पाए. रहाणे ने धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके के साथ अच्छा खेल दिखाया और इसी टीम ने 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी.