Ajinkya Rahane Ishant Sharma Manish Pandey career end because they are outside from Indian team from many year | खत्म हो गया टीम इंडिया के इन घातक खिलाड़ियों का करियर? बंद हुए वापसी के सभी दरवाजे!

admin

Share



नई दिल्ली: टीम इंडिया में खेलने का सपना हर भारतीय क्रिकेटर का होता है. भारत ने देश और दुनिया को कुछ बेहतरीन खिलाड़ी दिए है.  इस टीम में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है,  घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में ये युवा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में कुछ बड़े क्रिकेटर्स का वनडे करियर खत्म हो सकता है. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
1. अजिंक्य रहाणे 
भारतीय क्रिकेट टीम में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane ) की गिनती एक बड़े खिलाड़ी के रूप में होती है. इन्होंने टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट खेले है. वनडे क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे ने 2011 में भारत के लिए डेब्यू किया था और भारत के लिए 90 वनडे मैच खेले हैं. साल 2018 से ही रहाणे टीम इंडिया की वनडे टीम का हिस्सा नहीं है. अब उन्हें टेस्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर देखा जाता है. उनकी जगह टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की कर ली है. वनडे क्रिकेट में भी रहाणे की अनदेखी की जाती रही है. इसको देखकर लगता है कि शायद ही अब रहाणे कभी वनडे क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दें. 

 
2. ईशांत शर्मा 
टेस्ट क्रिकेट के नियमित गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) वनडे क्रिकेट में काफी दिनों से नजर नहीं आए हैं. ईशांत ने अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी. ईशांत अब तक 80 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वो 115 विकेट चटकाने में सफल हुए हैं. ईशांत शर्मा ने 2016 से एक भी वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. टीम इंडिया में नए गेंदबाजों की पौध तैयार हो गई है. दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ी उनकी जगह ले सकते हैं. ईशांत कभी भी वनडे क्रिकेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके, जिससे अब उनके लिए इस छोटे फॉर्मेट में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल काम है. 
3. मनीष पांडे 
टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 2015 में टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 28 वनडे में 555 रन बनाए हैं, जिसमें एक शानदार शतक शामिल है. वह कभी भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके थे. उनकी खराब बल्लेबाजी के कारण ही मिडिल ऑर्डर पर ज्यादा दबाव आ जाता था. टीम इंडिया के लिए उन्होंने अपना आखिरी वनडे 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. 

4. दिनेश कार्तिक 
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अपनी खराब फॉर्म की वजह से पिछले दो साल से टीम इंडिया की वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने भारत के लिए 2004 में अपना वनडे डेब्यू किया था, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी के कारण उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. पर जब भी उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई वह कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. दिनेश ने भारत के लिए कुल 94 वनडे मैचों में खेलते हुए 1752 रन बनाए हैं. अब टीम इंडिया में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. ऐसे में उनके करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. 



Source link