ajinkya rahane explosive 98 runs Mumbai vs Baroda in Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 semi final 1 | Baroda vs Mumbai: रहाणे की आतिशबाजी… चिन्नास्वामी में आया चौके-छक्कों का तूफान, बड़ौदा का सपना तोड़ फाइनल में मुंबई

admin

ajinkya rahane explosive 98 runs Mumbai vs Baroda in Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 semi final 1 | Baroda vs Mumbai: रहाणे की आतिशबाजी... चिन्नास्वामी में आया चौके-छक्कों का तूफान, बड़ौदा का सपना तोड़ फाइनल में मुंबई



Baroda vs Mumbai, Ajinkya Rahane 98 Runs: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का पहला सेमीफाइनल मुंबई और बड़ौदा की टीमों के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेला गया. अजिंक्य रहाणे की तूफानी बैटिंग से मुंबई ने एकतरफा अंदाज में बड़ौदा को 6 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. हालांकि, रहाणे शतक 2 रन से चूक गए, लेकिन चौके-छक्कों की आतिशबाजी करते हुए उन्होंने टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया. इसके साथ ही क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली बड़ौदा टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया.
चौके-छक्कों का आया तूफान
बड़ौदा ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में शाश्वत रावत (33 रन) और शिवालिक शर्मा (36 रन) की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया. टारगेट का पीछा करने उतरे मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ (8 रन) सस्ते में आउट हो गए, लेकिन अजिंक्य रहाणे तो कुछ और ही सोच पर आए थे. उन्होंने पारी की शुरुआत से ही चौके-छक्के बरसाने शुरू कर दिए. श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन की बड़ी पार्टनरशिप कर अपनी टीम को जीत दिलाई.
शतक से चूके रहाणे
30 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों के साथ मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर 46 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद रहने ने और आक्रामक रूप अपनाया और शतक पूरा ठोकने की ओर कदम बढ़ाए. हालांकि, दो रन पहले यानी 98 रन के निजी स्कोर पर उन्हें अभिमन्यू सिंह ने कैच आउट करा दिया. रहाणे की इस ताबड़तोड़ पारी में 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उन्होंने 175 के घातक स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी. सूर्यांश शेडगे (6 रन*) ने विजयी छक्का लगाया.
आग उगल रहा रहाणे का बल्ला
रहाणे का बल्ला इस टूर्नामेंट में आग उगल रहा है. वह इस मुकाबले को मिलाकर अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 170 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए हैं. रहाणे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. दूसरा कोई बल्लेबाज अब तक 400 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका है. 5 अर्धशतक रहाणे ने अब तक टूर्नामेंट में ठोके हैं. इसी मुकाबले में 98 रन उनका सीजन बेस्ट स्कोर है. उनके बल्ले से 42 चौके और 19 छक्के भी देखने को मिले.
नहीं चले पांड्या ब्रदर्स
बड़ौदा टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या और स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच में फ्लॉप रहे. क्रुणाल के बल्ले से फिर भी 30 रन निकले, लेकिन हार्दिक 5 रन बनाकर ही चलते बने. गेंदबाजी करते हुए भी यह दोनों रहाणे के आगे बेसर साबित हुए. इनसे पहले मुंबई के लिए सूर्यांश शेडगे ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए, जबकि मोहित अवस्थी, ठाकुर, शिवम दुबे, तनुष कोटियान और अंकोलेकर को एक-एक सफलता मिली.



Source link