Ajay Ratra: भारतीय पुरुष सीनियर टीम को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति में नया नाम जुड़ा है. बीसीसीआई ने पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज अजय रात्रा को चयन समिति का सदस्य चुना है. अजय रात्रा सलिल अंकोला को रिप्लेस करेंगे. बदलाव के बाद सेलेक्शन कमेटी में अजीत अगरकर के अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी और एस शरत भी हैं.
कैसा रहा कोचिंग करियर?
रात्रा चयन को चयन समिति में नॉर्थ जोन की जिम्मेदारी मिलेगी. पिछले साल उन्होंने टीम इंडिया के साउथ अफ़्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान टीम के कोचिंग स्टाफ के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी. वहीं, आसाम, उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीमों में भी कोच की भूमिका निभा चुके हैं. सेलेक्शन कमेटी का सदस्य बनने से पहले रात्रा NCA से भी जुड़े हुए थे. वह सीनियर व जूनियर महिला क्रिकेट के अलग-अलग कोचिंग में भी भूमिका निभा चुके हैं. IPL 2021 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स में रिकी पोंटिंग की कोचिंग वाली टीम में सहायक कोच पर ड्यूटी निभाई थी.
ये भी पढ़ें.. WTC फाइनल डेट-वेन्यू आते ही इंग्लैंड का दांव, ‘बैजबॉल किंग’ को बना दिया हेड कोच
छोटा रहा इंटरनेशनल करियर
रात्रा ने टीम इंडिया के लिए कुछ ही समय तक क्रिकेट खेला. उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और 12 वनडे खेले हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने हरियाणा की टीम में अपनी भूमिका निभाई. उनके नाम 99 फर्स्ट क्लास मैचों में 4029 रन और 240 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने साल 2002 के एंटीगा टेस्ट में नाबाद 115 रन की पारी के लिए जाना जाता है. उस दौरान रात्रा टेस्ट में संचुरी ठोकने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बैटर बने थे.