अजब गजब लखपति दीदी, पूंजी भी नहीं लगाई और कमाए लाखों, हैरान कर देंगे इनके काम

admin

अजब गजब लखपति दीदी, पूंजी भी नहीं लगाई और कमाए लाखों, हैरान कर देंगे इनके काम

मेरठ. क्या आप यकीन करेंगे कि किसी महिला ने सिर्फ अपने गांव और आसपास बिजली का बिल जमा कराया हो और वो लखपति बन गई. सुनने में अजीब लगता है लेकिन ये सच कर दिखाया है मेरठ की सेल्फ हेल्प ग्रुप वाली महिलाओं ने. किसी ने बिजली का बिल जमा कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई तो कोई तरह तरह की चीज़ें बनाकर स्वावलंबी बन रही हैं. एक महिला ने तो कान्हा की ड्रेस तैयार कर लखपति बन गई. भगवानपुर चट्टावन की रहने वाली संगीता तोमर ने बताया कि उनके समूह का नाम पूजा सेल्फ हेल्प ग्रुप है. विद्युत सखी बनकर उनकी ज़िन्दगी बदल गई.

संगीता तोमर बताती हैं कि गांव में बिजली का बिल जमा कराने के लिए वो मॉटिवेट करती हैं. इसके लिए उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है. उनकी महीने में पचास से साठ हज़ार की कमाई हो जाती है. ऐसी ही सोनिया की कहानी है. सच्चिदानंद स्वयं सहायता समूह में कार्य करने वाली सोनिया का कहना है कि पैंतीस से छत्तीस हज़ार रुपए की उनकी कमाई विद्युत सखी बनकर हो गई है. सोनिया कहती हैं कि वो इंटरमीडिएट थीं लेकिन बाद में उन्होंने ग्रेजुएशन किया और अपने पति को भी वो आईटीआई करा चुकी है. इससे उनकी आय बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: बेटे का गजब कारनामा, मोबाइल की लत ने बनाया सनकी, निगलने लगा चाबी, नेल कटर जैसी चीजें

साढ़े छह करोड़ रुपया वसूल कर बिजली विभाग को दियाएक विद्युत सखी महिला ने तो ढाई साल में साढ़े छह करोड़ रुपया वसूल कर बिजली विभाग को दिए है. इसकी वजह से उनकी कमाई अच्छी ख़ासी हो गई है. विद्युत विभाग ऐसी सखियों को कमीशन देता है.  ऐसी ही ख़ानपुर गांव की रहने वाली प्रियंका की कहानी है. प्रियंका मोती माला बनाने का कार्य करती हैं. और उनकी आय निरंतर बढ़ती जा रही है. सरस मेले से उन्हें काफी बढावा मिला. वो कश्मीर में अपने प्रोडक्ट लेकर गईं थीं. राज्यपाल ने भी उन्हें सराहा है.

ये भी पढ़ें: Barmer News: भारत में घुस आया पाकिस्‍तानी युवक, झड़पा गांव के लोगों ने किया पुलिस के हवाले, मचा हड़कंप

कान्‍हा जी की ड्रेस बनाकर कमाए लाखोंरुद्र महिला स्वयं सहायता समूह की दुर्गेश का कहना है कि उनका समूह कान्हा जी की ड्रेस बनाता है. दुर्गेश बैंक सखी भी हैं. गांव के लोगों का खाता खुलवाती हैं जिससे उन्हें बहुत लाभ हो रहा है. दुर्गेश सोलह हज़ार तक मंथली कमाई कर रही हैं. ये सभी महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं. दुर्गेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती नज़र आती हैं.

देश में एक करोड़ लखपति दीदी, अब ऐसा है लक्ष्‍यमेरठ कैंट के विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि देश में एक करोड़ लखपति दीदी बन चुकी है. तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है. मेरठ में ग्यारह हज़ार से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी है. यहां तैंतीस हज़ार लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है. एक दीदी दो और दीदी बनाएं इस थीम पर कार्य किया जा रहा है जो महिला घर से निकली नहीं उनके लिए ये योजना वरदान साबित हो रही है. महिला कमाती भी होगी तो परिवार पर आई विपदा भी दूर हो जाती है. ऐसी कई लखपति दीदीयों को आज मेरठ में सम्मानित किया गया.उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया.
Tags: Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 22:51 IST

Source link