अजब गजब: छात्र के आइसक्रीम खाने पर मचा बवाल, बीएसए ने बैठाई जांच, हैरान कर देगा पूरा मामला…

admin

अजब गजब: छात्र के आइसक्रीम खाने पर मचा बवाल, बीएसए ने बैठाई जांच, हैरान कर देगा पूरा मामला...

Last Updated:March 29, 2025, 12:16 ISTबलिया के रेवती में शिक्षक द्वारा मासूम छात्र की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह आइसक्रीम खाने बाहर गया था.X

बलिया में ice cream पर बवाल हाइलाइट्सबलिया में आइसक्रीम खाने पर छात्र की पिटाई का मामला.शिक्षक की पिटाई से छात्र के शरीर पर निशान पड़े.बीएसए ने मामले की जांच के आदेश दिए.बलिया: अभी तक आपने सुना होगा की किन्हीं कारणों से टीचर ने छात्र की पिटाई कर दी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिसको देख और सुन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल, यह एक छोटे बच्चे का माजरा है, जो हैरान करने वाला है. आइसक्रीम को लेकर यह एक बड़ा बवाल बलिया में हो गया. बलिया के रेवती में शिक्षक द्वारा मासूम छात्र की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है.

आपको बताते चलें कि मासूम छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह आइसक्रीम लेने स्कूल से बाहर चला गया. जब वह वापस आया तो शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी. टीचर की पिटाई इतनी तगड़ी थी कि छात्र के शरीर पर निशान पड़ गए.

शिक्षक के पिटाई की वजह जान हर कोई हैरानदरअसल, नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर आठ निवासी अंगद साहनी का पांच वर्षीय पुत्र कार्तिक साहनी, रेवती के वार्ड नंबर आठ स्थित कम्पोजिट विद्यालय में पढ़ने गया था. कार्तिक ने कहा कि वह आइस्क्रीम लेने बाहर गया था. वापस आया तो शिक्षक ने हाथ से उसकी खूब पिटाई की.  कार्तिक ने घर आकर परिजनों को यह बात बताई. बच्चे की हालत और आइसक्रीम के लिए पिटाई की बात सुन हर कोई हैरान था.

इस पूरे मामले पर क्या बोले बीएसएबेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी होते ही तुरंत खंड शिक्षा अधिकारी को सरकारी विद्यालय पर भेज दिया गया है. इस मामले की जांच जा रही है. दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Location :Ballia,Ballia,Uttar PradeshFirst Published :March 29, 2025, 12:11 ISThomeuttar-pradeshछात्र के आइसक्रीम खाने पर बवाल, बीएसए ने बैठाई जांच, हैरान कर देगा पूरा मामला

Source link