Ajay Jadeja compared cricket pitches to wives people got angry told 2nd Samay Raina show Indias Got Latent | इंडियाज गॉट लेटेंट…पूर्व क्रिकेटर ने पत्नियों से कर दी पिच की तुलना, भड़के लोग

admin

Ajay Jadeja compared cricket pitches to wives people got angry told 2nd Samay Raina show Indias Got Latent | इंडियाज गॉट लेटेंट...पूर्व क्रिकेटर ने पत्नियों से कर दी पिच की तुलना, भड़के लोग



ICC Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करके चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. पाकिस्तान पर जीत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वह पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम और वकार यूनुस के साथ मिलकर मैच का एनालिसिस कर रहे थे. उसी समय उनके मुंह से कुछ ऐसा निकला जिस पर लोग आपत्ति दर्ज करा रहे हैं.
जडेजा के बयान पर हंगामा
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिच की स्थितियों का विश्लेषण करते हुए जडेजा ने पिचों की तुलना पत्नियों से की. उनके बयान को सुनकर अकरम और यूनुस के साथ-साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा की भी हंसी निकल गई. बयान वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल हो गया और लोग इसकी तुलना कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट से करने लगे. यहां तक कि एक यूजर ने कहा, ”थोड़ा संकोच करना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Records: विराट कोहली ने बनाया यूनिक रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर-रोहित शर्मा भी नहीं कर सके ऐसा
अजय जडेजा ने क्या कहा?
अजय जडेजा ने अकरम और वकार की ओर देखते हुए कहा, ”यहां सभी विवाहित हैं. पिच रिपोर्ट बिल्कुल वैसी ही है – आप एक चीज देखते हैं, लेकिन एक बार जब आप खेलना शुरू करते हैं, तो आपको एहसास होता है कि यह अलग है. जैसे-जैसे समय बीतता है, पिच भी बदलती रहती है.”वहां बैठे एक एक्सपर्ट ने जवाब दिया, “यह उपमा बिल्कुल सटीक है.”  जडेजा ने तब कहा, “लेकिन दिन के अंत में पिच कैसी भी हो, आपको उसके साथ रहना होगा.”
 
 
— kirat.13_ (@kirat8513) February 23, 2025
 
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, फिर भी नहीं मिल रहा सुकून, पैट कमिंस ने टीम इंडिया के खिलाफ उगला जहर
मैच में क्या हुआ था?
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर ढेर हो गई. उसके लिए सऊद शकील ने 62 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए. भारतीय टीम ने जवाब में तगड़ी बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. टीम इंडिया के लिए सुपरस्टार विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल 46 रन का योगदान दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 8 रन बनाए और अक्षर पटेल 3 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए.



Source link