नई दिल्ली: IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बात करें तो उसकी कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में है. राजस्थान रॉयल्स की टीम में संजू सैमसन, आर अश्विन, जोस बटलर और शिमरोन हेटमेयर जैसे टी-20 के स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अबतक सिर्फ एक बार ही आईपीएल का खिताब जीता है. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में खिताब जीता था.
राजस्थान रॉयल्स टीम की ताकत
राजस्थान रॉयल्स की टीम में संतुलन है. बल्लेबाजी बेजोड़ है, तो गेंदबाजी में भी दम कम नहीं है. टीम में मध्यक्रम को मजबूती देने वाले बिग हिटर्स भी हैं. राजस्थान रॉयल्स की इस बार चुनी हुई टीम 2008 वाला इतिहास दोहरा सकती है, जब शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 में अपना पहला खिताब जीता था.
राजस्थान रॉयल्स ने अनुभवी आर अश्विन को जोड़ा
राजस्थान रॉयल्स ने स्पिन को धार देने के लिए अनुभवी आर अश्विन को जोड़ा है. राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाजी को प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट के सहारे मजबूती देने की कोशिश की है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने 3 खिलाड़ियों को पहले से ही रीटेन किया था और 20 खिलाड़ियों पर ऑक्शन में दांव लगाया है.
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम (RR Team 2022 Players List)
संजू सैमसन (कप्तान)
जोस बटलर
यशस्वी जायसवाल
आर अश्विन
ट्रेंट बोल्ट
शिमरोन हेटमेयर
देवदत्त पडिक्कल
प्रसिद्ध कृष्णा
युजवेंद्र चहल
रियान पराग
केसी करियप्पा
नवदीप सैनी
ओबेद मैककॉय
अनुय सिंह
कुलदीप सेन
करुण नायर
ध्रुव जुरेल
तेजस बरोका
कुलदीप यादव
शुभम गढ़वाल
जिमी नीशम
नाथन कूल्टर नाइल
रस्सी वैन डेर डूसन
डेरिल मिशेल.