Sports

‘ऐसा लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया’, एशिया कप में चुने गए भारत के इस क्रिकेटर का भयानक खुलासा| Hindi News



Team India, Cricketer: एशिया कप 2023 के लिए चुने गए भारत के एक क्रिकेटर ने अपने करियर को लेकर एक भयानक खुलासा किया है. टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर ने बताया है कि ऐसा लगा कि उनका करियर अब खत्म हो गया है. बता दें कि पीठ की चोट से जूझने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का दर्द अक्सर असहनीय हो जाता था और जब दर्द कम होने का नाम नहीं लेता था तो वह अपने करियर को लेकर चिंतित हो जाते थे. ऑपरेशन करवाने से पहले श्रेयस अय्यर दर्द से इतना परेशान हो जाते थे कि वह खुद नहीं समझ पा रहे थे कि वह किस दौर से गुजर रहे हैं. 28 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब चोट से उबर गए हैं और उन्होंने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में वापसी की है.
भारत के इस क्रिकेटर का भयानक खुलासाश्रेयस अय्यर ने चोट के दिनों के अपने संघर्ष को याद करते हुए बीसीसीआई से कहा,‘यह वास्तव में स्लिप डिस्क था, जिससे मेरी नसे दब रही थी और दर्द पांव की छोटी उंगली तक जा रहा था. यह भयावह दौर था. यह असहनीय दर्द था और मैं समझ नहीं पा रहा था कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं.’ श्रेयस अय्यर को तब अहसास हुआ कि इस दर्द से निजात पाने का एकमात्र उपाय ऑपरेशन है.
‘ऐसा लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया’
श्रेयस अय्यर ने कहा,‘मैं उस स्थिति में पहुंच गया था, जहां मुझे अहसास हुआ कि अब मुझे ऑपरेशन करवाना ही होगा. फिजियो और विशेषज्ञों ने मुझसे कहा कि ऑपरेशन करवाना बेहद जरूरी है.’ मिडिल ऑर्डर के इस बल्लेबाज ने अपने साथियों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मुश्किल दौर में उनका साथ दिया और टीम में वापसी पर उन का तहेदिल से स्वागत किया. श्रेयस अय्यर ने कहा,‘ईमानदारी से कहूं तो टीम में शामिल होकर और चारों तरफ खुशनुमा चेहरे देखकर बहुत खुशी हो रही है और मैं वापसी करके रोमांचित हूं.’
ऑपरेशन करवाने का ही बचा रास्ता
श्रेयस अय्यर ने भारत की तरफ से अपना आखिरी मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के रूप में खेला था. इसके बाद चोट के कारण वह आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई भी नहीं कर पाए थे. श्रेयस अय्यर ने कहा कि ऑपरेशन करवाने का उनका फैसला सही था, क्योंकि अभी उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट खेलना है.
पांव की ताकत लौटने लगी
श्रेयस अय्यर ने कहा,‘इसलिए मुझे लगा कि ऑपरेशन करवाना ही सबसे अच्छा फैसला होगा और मैं इस फैसले से वास्तव में खुश था. ऑपरेशन के बाद सर्जन ने भी कहा कि यह बहुत अच्छा फैसला था.’ अय्यर ने कहा कि ऑपरेशन के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में बिताए दिन उनके लिए कड़ी परीक्षा जैसे थे. उन्होंने कहा,‘यह कड़ी परीक्षा का दौर था तथा फिजियो और ट्रेनर मेरी मजबूत वापसी को लेकर आश्वस्त थे, लेकिन अपने मन में मैं दर्द महसूस कर सकता था. उस समय में इस बात को लेकर बेखबर था कि मैं इस परीक्षा में खरा उतर पाऊंगा या नहीं, लेकिन कुछ समय बाद दर्द कम होने लगा और मेरे पांव की ताकत लौटने लगी.’
एशिया कप 2023 के लिए पूरी तरह तैयार
अय्यर आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर एशिया कप में दमदार वापसी करना चाहते हैं, लेकिन वह बहुत आगे के बारे में सोच कर खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहते हैं और वर्तमान में जीना चाहते हैं. उन्होंने कहा,‘अभी मेरे लिए यही महत्वपूर्ण है कि मैं वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करूं और अपनी दिनचर्या सही रखूं. मैं इस बारे में नहीं सोचना चाहता हूं कि आगे क्या होगा और अतीत में क्या हुआ.’ अय्यर ने कहा,‘जहां तक तैयारियों की बात है तो मैंने अपने साथियों के साथ दो दिन बहुत अच्छा अभ्यास किया और यह प्रतिस्पर्धी था. इसलिए मैं अभी हर पल का लुत्फ उठा कर खुश हूं.’ एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम अभी बेंगलुरु में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है. एशिया कप में उसका पहला मैच दो सितंबर को पाकिस्तान से होगा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

मौसम में बदलाव की संभावना है, उत्तर प्रदेश में इस दिन से ठंड की शुरुआत हो सकती है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ सकती है, जानें ताजा अपडेट।

उत्तर प्रदेश में मौसम में शीतलहर और बढ़ते ठंड पर अब ब्रेक लग गई है. हवाओं के बदले…

Harish Rao Slams Govt Over Broken Promise To Sigachi Victims, Demands Immediate Release Of Rs1Cr Compensation
Top StoriesNov 21, 2025

हरिश राव ने सरकार पर सिगाची पीड़ितों के प्रति टूटे वादे के लिए हमला किया, और 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की तुरंत रिहाई की मांग की

हैदराबाद: वरिष्ठ बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने सिगाची इंडस्ट्रीज हादसे में मारे गए श्रमिकों…

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

आज का वृषभ राशिफल: वृषभ राशि वालों को आज मिलेगा डबल फायदा! बिजनेस में सफलता तो लव लाइफ में आएगी मिठास – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल: शुक्रवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ और लाभकारी रहेगा. व्यवसाय,…

Scroll to Top