धीर राजपूत/फिरोजाबाद. गांव की छवि हमारे मन में बहुत अलग है. यहां आर्थिक रूप से लोग आज भी कमजोर हैं. पानी की कमी, कच्चे मकान आज भी यहां दिखाई देते हैं. लेकिन कुछ ऐसे गांव भी हैं, जहां के लोगों ने मिलकर अपने गांव की तस्वीर बदल दी है. यूपी के जनपद फिरोजाबाद में एक ऐसा गांव है जो शहरो से भी ज्यादा विकसित है. इस गांव में न सिर्फ पिंक टॉयलेट, बल्कि गांव की गलियों में सीसीटीवी कैमरे, बेहतरीन स्कूल और डिजिटल सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी भी मौजूद है.
ग्राम पंचायत कंथरी के इंजीनियर प्रधान ने ग्रामीणों के लिए कई तरह की नई सुविधा गांव में लागू की है. जिसमें सरकारी योजना के तहत मिले पैसों और ग्राम वासियों के सहयोग से एक नई तरह की विकास की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. गांव में बच्चों के पढ़ने के लिए कंप्यूटर, हाई इंटरनेट स्पीड की सुविधा के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं. इस गांव के हुए विकास कार्यों और बदली हुई गाँव की सूरत को देखकर हर कोई चौंक जाता है.
खुद के पैसों से शुरू करवाई नई सुविधाएं
ग्राम पंचायत कंथरी के प्रधान इंजीनियर प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव के लोगो के लिए कई तरह की टेक्निकल चीजों का भी इस्तेमाल किया है. गांव में सुरक्षा की दृष्टि से हर गली नुक्कड़ पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं. इसके साथ ही सरकारी स्कूलों की भी दशा बदली है और गांव के बच्चों के लिए सुविधाओं से लैस नई डिजिटल लाइब्रेरी भी खुली है. पहले बच्चे पढ़ने के लिए गांव से शहर की ओर जाते थे जिसको देखते हुए प्रधान ने गांव को विकसित करने और सुविधाओ को बेहतर करने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर ग्राम पंचायत को दिया.
फ्री वाईफाई, पिंक टॉयलेट जैसी सुविधाएं
जिसके बाद उन्हें सरकार से ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी खोलने के लिए कुछ पैसा मिला लेकिन प्रधान को सीसीटीवी कैमरा,पिंक टायलेट और स्कूलों को चमकने का जो सपना था वह अधूरा सा लग रहा था क्योंकि इन सब कार्यों के लिए सरकारी पैसा पर्याप्त नहीं था.
उन्होंने कई बदलाव किए वासियों से भी पैसों की मदद ली और इसके साथ ही अपनी तरफ से भी कुछ पैसा लगाते हुए उसमें हाई इंटरनेट स्पीड,वातानुकूलित ए.सी रूम, आर.ओ प्लांट, डिजिटल प्रोजेक्टर,गांव में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट गांव में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे समेत कई सुविधाओं को शुरू किया.
लोगों के सहयोग से गांव बना स्मार्ट
ग्राम पंचायत प्रधान इंजीनियर प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव में अलग-अलग तरह की जो सुविधा शुरू की गई है. उसमें गांव वालों का और खुद के पैसों का भी सहयोग रहा है. जिससे गांव में यह नई तरह की सुविधाएं शुरू की गई है और गांव पहले से काफी स्मार्ट बन चुका है.
.Tags: Firozabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 00:50 IST
Source link