Last Updated:January 20, 2025, 11:04 ISTAirport News: एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने उत्तर प्रदेश से आए एक पैसेंजर को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टू से हिरासत में लिया था. तलाशी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के बाद वहां मौजूद तमाम असफरों की आंखें फटी की फटी रह गईं. क्या…और पढ़ेंAirport News: विदेश से आए पैसेंजर का पैंट-शर्ट ही नहीं, अंडरवियर तक खंगाल डाला गया. लेकिन, इंटेलिजेंस इनपुट से मिली इंफार्मेशन के मुताबिक इस पैसेंजर के पास कुछ नहीं मिला. आखिर में, जब एयरपोर्ट के अफसर हर तरह से हार गए तो उन्होंने इस पैसेंजर के बैग को खंगालना शुरू किया. इस बैग के भीतर भी कुछ नहीं मिला.
इसी दौरान, अचानक एक अफसर का दिगाग कौंधा और उसने सूटकेट की लाइनिंग को निकाल, उसकी हर लेयर को फाड़ना शुरू कर दिया. इसी कवायद के दौरान, अफसर को बैग में बनाए गई एक सीक्रेट लेयर नजर आ गई. इस सीक्रेट लेयर के अंदर कुछ ऐसा छिपा कर रखा गया था, जिसने वहां मौजूद तमाम लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
यह भी पढ़ें: दिमाग में पक रही थी बड़ी साजिश, मोहतरमा ‘अख्तर’ से बन गई ‘सिंह’, IB ने एयरपोर्ट से पकड़ी बड़ी खिलाड़न… आरोपी युवती पहले घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुई थी. इसके बाद, उसने पहले पश्चिम बंगाल को, और फिर दिल्ली के संगम विहार को अपना ठिकाना बनाया. वह अपने असल मंसूबे में सफल होती, इससे पहले आईबी ने उसे पकड़ लिया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
टर्मिनल टू से हिरासत में लिया गया आरोपी पैसेंजरदरअसल, यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) को सीक्रेट इंटेल मिला था, टर्मिनल टू से हैदराबाद जा रहा करीब 26 साल का एक पैसेंजर अपने साथ करोड़ों रुपए की विदेशी करेंसी गैरकानूनी तरीके से ले जा रहा है. इंटेल मिलते ही एआईयू की टीम ने टर्मिनल टू पर अपना जाल बिछा दिया.
एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होते ही एआईयू की टीम ने इस पैसेंजर को हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान, सब कुछ खुलवा दिया गया, लेकिन कुछ नहीं मिला. लेकिन सूटकेट की सीक्रेट लेयर सामने आते ही विदेशी नगदी का बड़ा जखीरा सामने आ गया. इस सीक्रेट लेकर के अंदर इस पैसेंजर ने करीब 1.35 करोड़ रुपए कीमत की विदेशी करेंसी बरामद की गई.
यह भी पढ़ें: कोकीन-हेरोइन या सोना नहीं, ऐसी चीज की तस्करी करना चाह रहे थे बांग्लादेशी, सुनकर ही आ जाएगी हंसी… भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए ऐसी चीजें बरामद की हैं, जिसने जानने के बाद आपको हंसी आ जाएगी. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: कोकीन-हेरोइन या सोना नहीं, ऐसी चीज की तस्करी करना चाह रहे थे बांग्लादेशी, सुनकर ही आ जाएगी हंसी… भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए ऐसी चीजें बरामद की हैं, जिसने जानने के बाद आपको हंसी आ जाएगी. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: कोकीन-हेरोइन या सोना नहीं, ऐसी चीज की तस्करी करना चाह रहे थे बांग्लादेशी, सुनकर ही आ जाएगी हंसी… भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए ऐसी चीजें बरामद की हैं, जिसने जानने के बाद आपको हंसी आ जाएगी. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: युवक-युवती खेलना चाहते थे खास ‘खेल’, AIU के अफसर की पड़ गई नजर, पूछताछ में सामने आया बड़ा राज, अरेस्ट… दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट में खास खेल खेलने की जुगत में लगे युवक युवती को एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवक युवती बहरीन से आने वाली फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
हैदराबाद से रस अल खैमाह जाने वाला था आरोपीकस्टम की एडिशनल कमिश्नर मयूशा गोयल ने बताया कि सूटकेस की सीक्रेट लेयर के भीतर से 20 हजार यूएस डॉलर, 5,25,500 सउदी रियाल और 1000 कतरी रियाल बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह इंडिगो की फ्लाइट 6E-2768 से हैदराबाद जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टू में आया था.
हैदराबाद से वह इंडिगो की ही फ्लाइट 6E-1495 रस अल खैमाह (संयुक्त अरब अमीरात) के लिए रवाना होने वाला था. पूछताछ में आरोपी पैसेंजर ने विदेशी नगदी की तस्करी की बात कबूल कर ली है. आरोपी पैसेंजर के कबूलनामे और बरामदगी के आधार पर कस्टम एआईयू ने उसे गिरफ्तार कर विदेशी नगदी को जब्त कर लिया है.
Location :Delhi,Delhi,DelhiFirst Published :January 20, 2025, 11:04 ISThomenationAirport: पैंट ही नहीं अंडरवियर भी निकला खाली, फिर अफसर ने… फटी रह गईं आंखें