हाइलाइट्सराजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा हैकई शहरों में एंटी स्मॉग गन का भी प्रयोग किया जा रहा हैयूपीपीसीबी के मानकों का पालन नहीं करने पर होगा एक्शन लखनऊ. दीपावली के बाद से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी वायु प्रदूषण काफी बढ़ा है. इससे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है और बहुत सी बीमारियां लोगों को अपने गिरफ्त में ले रही है. वायु प्रदूषण को देखते हुए यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने इसमें कमी लाने के लिए मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इन मानकों का पालन न करने पर जिम्मेदार लोगों और संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
बता दें कि राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे हैं. बहुत से ऐसे मरीज है जिन्हें अस्थमा, सीओपीडी और दिल संबंधी, सांस संबंधी समस्या है, उनके लिए वायु प्रदूषण और भी परेशानी बढ़ा रहा है. इसी को देखते हुए यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बोर्ड के सदस्य सचिव अजय शर्मा ने कहा कि वायु प्रदूषण के लिहाज से प्रदेश के 17 शहर आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अनपरा, गजरौला, खुर्जा, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, फिरोजाबाद, रायबरेली और गोरखपुर काफी संवेदनशील हैं.
वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए लागू की ऐपनगर निकायों में मैकेनिकल स्ट्रीट स्वीपर के माध्यम से सड़कों की नियमित सफाई के साथ पानी छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं. कई शहरों में एंटी स्मॉग गन का भी प्रयोग किया जा रहा है. निर्माण एवं विध्वंस कार्यों से जनित वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्यदायी संस्थाओं के लिए बोर्ड के एप पर सेफ ऑडिट की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 20 शहरों में 49 वायु गुणता अनुश्रवण केंद्रों और 25 शहरों में 78 स्थानों पर मैनुअल विधि से वायु गुणता की नियमित निगरानी की जा रही है. वहीं, जो यूपीपीसीबी के मानकों का पालन नहीं करेगा तो उन पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए है.
क्या है आंकड़ें?अगर आंकड़ों पर गौर करें तो शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 200 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है. शनिवार की सुबह यूपी की राजधानी लखनऊ के लालबाग में AQI 212 दर्ज किया गया. जबकि कुकरैल पिकनिक स्पॉट पर AQI 195 दर्ज किया गया. उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों का क्या है AQI लेवल, हम आपको बताते हैं. नोएडा (सेक्टर 116)- 350 लखनऊ (लालबाग)- 212 ग्रेटर नोएडा (नॉलेज पार्क- V)- 297 गाजियाबाद (लोनी)- 371 कानपुर (FTI किदवई नगर)- 243 मेरठ (गंगा नगर)- 249 वाराणसी (मलदहिया)- 181 प्रयागराज (नगर निगम)- 165 मुजफ्फरनगर (न्यू मंडी)- 227 मुरादाबाद (बुद्धि विहार)- 218 झांसी (शिवाजी नगर)- 249 फिरोजाबाद (विभव नगर)- 232 बागपत- 207.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Air Pollution AQI Level, Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 06:30 IST
Source link