आदित्य कुमार/नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र (Delhi-NCR) में सोमवार से ही तेज आंधी की वजह से धुंध छा गई है. इस वजह से दिल्ली एनसीआर में विजिबिलिटी कम होने के साथ ही साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी खराब हो गया है. नोएडा के साथ दिल्ली, गाजियाबाद और गुरुग्राम में ऐसा लग रहा है कि जैसे मई का महीना न होकर दिसंबर का महीना चल रहा है. इस दौरान चारों तरफ धूल ही धूल नजर आ रही है.दरअसल दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स हमेशा चर्चा में रहता है. अप्रैल के लास्ट और मई के पहले सप्ताह में हुई बारिश के बाद एयर क्वालिटी थोड़ी ठीक हई थी, लेकिन सोमवार से शुरू हुई धूल भरी आंधी के कारण यह फिर खराब हो गई है. जानकारों के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह ऐसा ही माहौल रहने वाला है.वहीं, पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नोएडा में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 314 रहा जो कि बहुत ही खराब श्रेणी में माना जाता है. पीएम 2.5 (235) रहा और पीएम 10 (803) रहा. मंगलवार दोपहर तक 13 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की रफ्तार रात तक बढ़ सकती है.मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, इस हफ्ते नोएडा समेत पूरे एनसीआर में बारिश होने की आशंका है. जबकि बुधवार शाम होते होते बारिश और तेज हवा चल सकती है, जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी..FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 17:10 IST
Source link