हाइलाइट्सभारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ के मौके पर 8 अक्टूबर को होने वाली परेड का फुल ड्रेस रिहर्सलआसमान में वायुवीरों के इस प्रदर्शन को देखकर हर शख्स रोमांच से भर गयाप्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में 8 अक्टूबर को एयरशो होने वाला है. इससे पहले भारतीय वायु सेना का शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में आयोजित किया गया. इस दौरान जांबाज जवानों ने अपने अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया. स्काई पैराजंपर ने 8000 फीट की ऊंचाई से नीचे कूदे. इसके बाद ट्रेनी वायु योद्धाओं ने चंद मिनटों में कार के पार्ट को खोलकर उसे जोड़ने का हैरत अंगेज कारनामा कर दिखाया.
भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ के मौके पर 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परेड और एयर शो को लेकर शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल बमरौली में किया गया. इस दौरान पहले विंग कमांडर अशोक ने पैरा हैंग ग्लाइडर से 200 फीट की ऊंचाई से हैरतअंगेज प्रदर्शन किया. फिर पैरा मोटर्स से भी वायुसेना के जाबांजों ने करतब दिखाए. आसमान में वायुवीरों के इस प्रदर्शन को देखकर हर शख्स रोमांच से भर गया. यहां दस स्काई पैराजंपर 8000 फीट की ऊंचाई से ए-32 विमान से नीचे कूदे.
पहली बार महिला अग्निवीरों की बटालियन ने लिया हिस्सावायु सैनिकों के शानदार प्रदर्शन के बाद सैनिकों की परेड भी हुई. इसमें 6 बटालियन ने हिस्सा लिया. खास बात ये है कि पहली बार महिला अग्निवीरों की एक बटालियन ने इसमें हिस्सा लिया. वायु सेना के बैंड की धुन पर परेड की गई. फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की सलामी वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ मुख्यालय मध्य वायु कमान एयर मार्शल आर.जी.के. कपूर ने ली. उन्होंने वायु सैनिकों को देश की एकता-अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा की शपथ भी दिलाई. परेड के बाद ड्रोन से तिरंगे और एयरफोर्स के झंडे का भी शानदार प्रदर्शन हुआ. कार्यक्रम के अंत में जवानों ने राइफल के साथ ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया.
राफेल और मिग-21 समेत कई जहाजवायुसेना के मध्य कमान बमरौली में परेड के बाद संगम में एयर शो का रिहर्सल होगा. इसमें विंटेज विमान टाइगर मॉथ, हार्बट ट्रेनर, ट्रांसपोर्ट जहाज सी वन थर्टी, आईएल 78, चेतक हेलीकॉप्टर और रुद्र हेलीकॉप्टर देखने को मिलेंगे. वायुसेना के फाइटर प्लेन देश में बना लोकप्रिय जहाज तेजस भी नजर आएगा. कारगिल में दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाला मिराज 2000 भी यहां आसमान में अपने करतब दिखाएगा. जबकि भारतीय वायुसेना में अपनी आयु पूरी कर चुके मिग-21 का आखिरी शो भी देखने को मिलेगा. फ्रांस से खरीदे गए राफेल जहाज दिखेंगे. साथ ही कोबरा और सू थर्टी जहाज भी देखने को मिलेंगे.
एयर शो के लिए तैयारियांसंगम क्षेत्र में एयर शो को लेकर भी व्यापक तैयारियां की गई हैं. पूरे क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही पूरे एरिया को भारतीय वायु सेवा ने अपने नियंत्रण में ले रखा है. संगम तट पर अक्षय वट जाने वाले मार्ग के पास भारतीय वायुसेना का नियंत्रण कक्ष यानि एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसके ठीक ऊपर बुलेट प्रूफ केबिन बनाई गई है. जिसमें सेना के उच्च अधिकारी बैठकर एयर शो देखेंगे.
8 अक्टूबर को होगा एयर-शोफुल ड्रेस रिहर्सल के बाद 8 अक्टूबर को एयर फोर्स-डे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें वायु सेना मध्य कमान बमरौली में सुबह परेड होगी. गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी. इसके बाद हर साल वायुसेना अपना स्थापना दिवस अलग-अलग शहरों में मनाती है. यह पहला मौका है जब संगम नगरी प्रयागराज में भारतीय वायुसेना का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. आगामी 8 अक्टूबर के कार्यक्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री के साथ सूबे के मुख्यमंत्री और गवर्नर के साथ सीडीएस के भी आने की संभावना है.
.Tags: Air force, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 15:48 IST
Source link