लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का आखिरकार कुछ साथी मिल ही गए. एआईएमआईएम ने आज उत्तर प्रदेश में बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन की घोषणा की है. इस गठबंधन को ‘भागीदारी परिवर्तन मोर्चा’ का नाम दिया गया है. इसमें ओवैसी और कुशवाहा के अलावा भारत मुक्ति मोर्चा के वामन मेश्राम शामिल हैं.
इसके साथ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आता है तो 2 मुख्यमंत्री एक ओबीसी (OBC) से और दूसरा दलित समुदाय से होगा. इसके अलावा तीन उपमुख्यमंत्री होंगे, जिसमें मुसलमान भी शामिल होगा.
यूपी की लड़ाई हमारे और भाजपा के बीच: कुशवाहावहीं, यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और जन अधिकार पार्टी के मुखिया बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि अभी हमारे साथ कई और दल आना चाहते हैं. इसके साथ कहा कि इस गठबंधन के आने के बाद अब लड़ाई सपा और भाजपा के बीच नहीं रह जाएगी बल्कि अब लड़ाई भाजपा और हमारे मोर्चे के बीच होगी.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link