AI Engineer Salary, Atul Subhash News: बेंगलुरु में आईटी प्रोफेशनल अतुल सुभाष की सुसाइड काफी चर्चा में है. उनके इस कदम ने सबको झकझोर दिया है. अतुल सुभाष और उनकी वाइफ निकिता सिंघानिया (Atul Subhash wife Nikita singhania) दोनों एआई इंजीनियर थे. सुसाइड से पहले अतुल सुभाष ने 90 मिनट का एक वीडियो जारी किया और एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने कई सारी बातें कहीं. उसमें से एक बात उन्होंने अपनी नौकरी और अपनी कमाई के बारे में भी बताई है. अतुल सुभाष पेशे से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर (AI Engineer) थे. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में अपनी कमाई का भी खुलासा किया है. आइए आपको बताते हैं कि अतुल सुभाष की कितनी कमाई थी और एक एआई इंजीनियर की कितनी सैलेरी होती है?
AI Engineer Atul Subhash News: अतुल सुभाष ने क्या बताया एआई इंजीनियरिंग अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में इस आरोप को हस्यासपद बताया है कि मैंने अपनी पत्नी और उसके परिवार से 10 लाख रुपये का दहेज मांगा था. क्या 40 या 80 लाख कमाने वाला ऐसा करेगा और अपने बीवी बच्चों को छोड़ देगा. उन्होंने अपने नोट में आगे लिखा है कि मेरी पत्नी का दावा है कि जब उसने घर छोड़ था. तब उनकी इनकम 40 सालाना थी और बाद में उसने कहा कि मैं साल के 80 लाख कमाता हूं.
AI Engineer Jobs: अब आइए आपको बताते हैं कि एआई इंजीनियरिंग के फील्ड में टॉप नौकरियां कौन-कौन सी हैं और इसमें कितनी सैलेरी मिलती है. Nexford यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एआई कोर्सेज और उसकी सैलेरी की जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि…
1. मशीन लर्निंग इंजीनियर (Machine Learning Engineer)मशीन लर्निंग इंजीनियर का काम मशीन लर्निंग के एल्गोरिदम और मॉडल तैयार करना और उन्हें लागू करना होता है. मशीन लर्निंग इंजीनियर सॉफ़्टवेयर इंजीनियर और डेटा वैज्ञानिकों के साथ मिलकर सिस्टम बनाते हैं. मशीन लर्निंग इंजीनियर की औसतन वार्षिक पैकेज 92 लाख तक होता है.
बेटे के लिए कौन सा गिफ्ट छोड़ गए अतुल सुभाष, जो खुलेगा साल 2038 में!
2. एआई इंजीनियर (AI Engineer)एआई इंजीनियर एआई सिस्टम्स को विकसित और लागू करते हैं. एआई इंजीनियर एआई मॉडल्स और एल्गोरिदम बनाते हैं. इसके अलावा वह एआई सिस्टम को बेहतर करने का काम करते हैं. इसमें डेटा की सफाई और प्रोसेसिंग करना और नई एआई तकनीकों के साथ अपडेट रहना भी शामिल है. एआई इंजीनियर की औसतन सैलेरी एक करोड़ रुपये तक मिलती है.
अतुल सुभाष को लेकर LinkedIn पर मचा बवाल, जानें कहां नौकरी करते थे पति-पत्नी?
AI Professional Salary: भारत में कितनी होती है सैलेरीभारत में एआई इंजीनियर्स को एंट्री-लेवल पर 6 लाख रुपये (LPA) से 12 लाख रुपये (LPA) के बीच का पैकेज मिलता है. दो से चार साल के अनुभव वाले उम्मीदवारों को 20 लाख रुपये (LPA) तक का पैकेज मिलता है. यह अनुभव चार से आठ साल तक का होने पर एआई प्रोफेशनल्स को 35 लाख (LPA) से 50 लाख रुपये (LPA) तक का वेतन मितला है.10 साल से अधिक का अनुभव हो जाने पर एआई के जानकारों की वार्षिक आय 1 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. बताया जा रहा है कि अतुल सुभाष के अलावा उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया भी एआई इंजीनियर थीं. ऐसे में इस आधार पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक एआई इंजीनियर की कितनी सैलेरी होती है और दोनों पति पत्नी कितनी कमाई करते थे.
Tags: Artificial Intelligence, Bengaluru News, Jobs, Jobs newsFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 15:33 IST