AI Engineer Death case: जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस, कल जाएगी निकिता सिंघानिया के घर

admin

AI Engineer Death case: जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस, कल जाएगी निकिता सिंघानिया के घर

जौनपुर. यूपी के जौनपुर में बेंगलुरु पुलिस पहुंची है. पहुंचते ही नगर कोतवाली में अतुल सुभाष सुसाइड केस के कागजी कार्रवाई में जुटी है. पुलिस एआई इंजीनियर मृतक अतुल के ससुराल जौनपुर पहुंच गयी है. बेंगलुरु की सब इन्स्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में महिला समेत चार पुलिसकर्मी पहुंचकर देश के सबसे बड़े चर्चित सुसाइड केश मामले में बड़ी कार्रवाई में अपना पहला कदम बढ़ाई है. आज शुक्रवार को पुलिस निकिता सिंघानिया के घर जाएगी.आपको बता दें कि एआई इंजिनियर मौत के मामले में परिजन के तहरीर पर बेंगलुरु पुलिस मृतक की पत्नी नितिका सिंघानिया उसकी मां निशा भाई अनुराग और बड़े ताऊ सुशील सिंघानिया समेत चार लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं. जबकि वायरल वीडियो में मृतक अतुल सुभाष ने पत्नी प्रताड़ना वसूली भ्रष्टाचार समेत कई लोगों को अपने मौत का जिम्मेदार बताया है.फ्लाइट से पहुंची बनारस एयरपोर्ट से बेंगलुरु पुलिस ट्रेवेल्स कार लेकर जौनपुर कोतवाली नगर थाने पहुंची. आते ही संबंधित थाने पर कागजी कार्रवाई करीब एक घंटा पूरा करने के बाद, जब जाने लगी तो न्यूज 18 से बात करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने कुछ भी मीडिया कैमरे पर बोलने से इंकार कर दिया. जबकि इस मामले में बिना कैमरे के स्थानीय पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह नौ बजे निकिता सिंघानिया के घर जाएगी. जौनपुर नगर कोतवाली थाना में कागजी कार्रवाई के बाद आराम करने के लिए पुलिस होटल में गई. कल बीती आधी रात से निकिता की मां और बेटा अनुराग पुलिस की डर से घर छोड़कर फरार है.FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 23:50 IST

Source link