महाराजगंज. यूपी के महाराजगंज जिले में ज्यादातर लोग खेती करते हैं. लगभग सभी लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कृषि से जुड़े हैं. इस जिले की भूमि बहुत ही उपजाऊ मानी जाती है. यहां के किसान खासकर धान, गेंहू और गन्ने की खेती करते हैं. हालांकि खेती के लिए सिंचाई की सुविधा बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. इन सबके लिए समय-समय पर सिंचाई बहुत जरूरी होता है, जिससे फसल की वृद्धि होती है. बहुत से किसान ऐसे भी हैं जो समय से सिंचाई ना होने से काफी नुकसान का सामना करते हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से किसानों को सिंचाई की सुविधा का लाभ मिलने वाला है.
किसानों को मिलेगा निशुल्क बोरिंग की सुविधा
लघु सिंचाई विभाग ने किसानों को खेती की सुविधा के लिए नि:शुल्क बोरिंग की योजना तैयार की है. ज्यादातर किसान बारिश पर निर्भर रहते हैं, जिससे कई बार उन्हें भारी नुकसान होता है. ऐसे में इस पहल से किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है. इस योजना के तहत 3.45 करोड़ की लागत से 2038 बोरिंग किया जाना है. इस बड़े स्तर पर होने वाले नि:शुल्क बोरिंग से लगभग 50 हजार एकड़ भूमि पर सिंचाई की सुविधा आसान हो जाएगी. विभाग की तरफ से इस योजना के लिए योग्य किसानों को नि:शुल्क बोरिंग की सुविधा दी जाएगी. इसका खास उद्देश्य लघु एवं सीमांत किसानों को हो रही सिंचाई की असुविधा से निजात दिलाना है.
योजना के लिए यहां होगा पड़ेगा रजिस्टर्ड
ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से किसानों को मिलने वाले नि:शुल्क बोरिंग योजना के लिए कुछ निर्धारित योग्यता भी है, जिसे किसानों को जानना जरूरी है. इसके लिए किसान का प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना और उत्तर प्रदेश भू-भर्ग जल प्रबंधन में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. इसके साथ ही जनरल कैटेगरी के लघु एवं सीमांत किसान की 0.2 हेक्टेयर और एससी एवं एसटी के लिए कोई भी मिनिमम जोत का प्रतिबंध नहीं है.
Tags: Agriculture, Local18, Maharajganj News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 15:24 IST