Agri Tips: सर्दियों की सब्जी की फसल पूरे तरीके से लग चुकी है. लेकिन अब उस फसल को सर्दी और पाले से कैसे बचाएं. ये समस्या किसानों के सामने आकर खड़ी हो गई है.हर वर्ष पाले के कारण किसान की फसल खराब हो जाती है. जिससे किसानों को काफी नुकसान भी होता है. लेकिन ठंड व पाले से अपनी फसल को कैसे बचा सकते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी व प्रोफेसर डॉक्टर आई.के कुशवाहा ने इसकी जानकारी दी.
ठंड और पाले के कारण सब्जियों के पौधों की पत्तियों के अंदर का पानी जम जाता है. जिससे फसल की पत्तियां सूखने लगती है क्यों कि पौधे को जड़ से ज्यादा पत्तियों से आहार मिलता है. किसान भाई ठंड और पाले से अपनी फसल को बचने के लिए सबसे पहले खेत मे नमी बनाकर रखें. फसल की बुआई करते समय या फसल लगाने के बाद अपने खेत मे जिंक सल्फेट, सल्फर, पोटाश सुपर बिखर दे या फिर स्प्रे कर दे इससे फसल में गर्मी बनी रहती है. फसल पर ठंड और पाले का प्रभाव कम पड़ता है.
ठंड से फसल को बचाने के टिप्स कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी व प्रोफेसर डॉक्टर आई.के कुशवाहा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि पाला किसे कहते हैं. पाले का फसलों पर कैसे दुष्प्रभाव पड़ता है. जब मौसम में धुंध रहती है. साथ ही रात का तापमान 4℃ से कम होने लगता है. उस समय ओस की बूंदे बर्फ में बदल जाती है. इसका रात के 2 बजे के बाद पत्तियों में असर दिखता है. जिससे पत्तियों के अंदर का पानी भी बर्फ में तब्दील हो जाता है जिसको पौधे में पाला कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें – Multiple Cropping: कम समय पर ज्यादा कमाई का जुगाड़…सहफसली खेती कर रही किसानों को मालामाल, जानें तरीका
इन उपायों की लें मददलेकिन पाले से बचने के लिए अगर थोड़ी सी तकनीक का पहलू बदल दिया जाए तो फसल को पाले से बचाया जा सकता है. शाम के समय खेत की सिंचाई करें जिससे खेत मे नमी बनी रहे. किसी भी फसल की रोपाई व बुआई करते समय जिंक सल्फेट, सल्फर, पोटाश सुपर ये ऐसे सूक्ष्म तत्व उर्वरक है जिनको खेत मे डाल दिया जाए तो ये चीजें जमीन में गर्मी पैदा करती है. पौधे को हीट करती है. साथ ही साथ पौधे को ठंड व पाले से बचाती भी है.
Tags: Agriculture, Local18FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 11:40 IST