Agri Tips: सोइल सैंपलिंग ऑगर मशीन किसानों की आसानी से मदद कर सकती है. यह मशीन खेत की मिट्टी का सैंपल लेकर उसकी गुणवत्ता, पोषक तत्व, पीएच लेवल और नमी की सही जानकारी देती है. कृषि विज्ञान केंद्र गाजीपुर मौसम एक्सपर्ट कपिल देव शर्मा बताते है कि इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसान यह तय कर सकते हैं कि उनकी मिट्टी में कौन-से उर्वरक की जरूरत है. कितनी सिंचाई करनी है और कौन-सी फसल सबसे बेहतर परिणाम देगा.
प्रगतिशील किसान बताते हैं कि सॉइल मशीन से उन्होंने अपने खेत की मिट्टी का सैंपल लिया, जिससे उन्हें पता चला कि फसल को कम नाइट्रोजन की जरूरत है और ज्यादा सिंचाई नुकसानदायक हो सकती है. यह मशीन मैनुअल तरीके से ऑपरेट होती है और इसकी मदद से गहराई तक जाकर मिट्टी के सैंपल निकाले जा सकते हैं. स्टेनलेस स्टील और मजबूत डिजाइन इसे टिकाऊ बनाता है.
सोइल सैंपलिंग ऑगर है फायदेमंद1. खेत की मिट्टी की गहराई का विश्लेषण करे.2. उर्वरक और सिंचाई की सही मात्रा का पता करे.3. फसल की लागत में कमी और उत्पादकता में वृद्धि.4. मिट्टी की सेहत को लंबे समय तक बनाए रखना.
इसे भी पढ़ें – किसान ने उगा दी 4 फुट की सबसे लंबी लौकी…सिर्फ 5 दिन में हुई है तैयार, देखते ही लोग बोले – अरे बाप रे
यह यंत्र न केवल किसानों की मेहनत को आसान बनाता है, बल्कि उनकी लागत और समय दोनों की बचत करता है. आज के समय में मिट्टी के हर टुकड़े की सही जानकारी होना ही स्मार्ट खेती की सबसे पहली जरूरत है.
Tags: Agriculture, Local18FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 16:56 IST