Last Updated:March 01, 2025, 15:36 ISTAgri Tips: कई किसान धान और सब्जियों को छोड़ दाल की खेती कर मालामाल बन रहे हैं. मसूर की दाल की खेती कर रहे किसान ने इस बारे में विस्तार से बताया.X
मसूर की खेती हाइलाइट्समसूर की खेती से किसान हो रहे मालामाल.सरकार 50% अनुदान पर बीज उपलब्ध करा रही है.मसूर की दाल ₹130 प्रति किलो बिक रही है.Agri Tips: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में किसान अब मसूर की खेती कर रहे हैं. मसूर की खेती करने के लिए सरकार की ओर से किसानों को 50 % अनुदान पर बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे किसान मसूर की खेती करें. मसूर की खेती करने के लिए अधिक आय की आवश्यकता नहीं होती हैं. इसलिए अब लखीमपुर जनपद में किसान मसूर की खेती कर रहे हैं. बाजारों में मसूर की दाल इस समय ₹130 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. मसूर रबी सीजन की फसल है.
बाजारों में दाल के दाम अधिक होने के कारण मसूर की खेती करने से अच्छा खासा मुनाफा होता है. मसूर की खेती करने के लिए कम लागत की जरूरत होती है. किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक एकड़ मसूर की फसल को तैयार करने में करीब 3 से 5 हजार रुपए का खर्च आता है और मसूर बाजारों में अच्छे दामों पर बिक्री हो जाती है.
मसूर की दाल की खेती इन दालों में से एक है मसूर की दाल. ठंड की शुरुआत में ही आप मसूर की दाल की खेती कर सकते हैं. ठंड की शुरुआत में बीज बोने से फसल काफी अच्छी होती है. पौधे हल्की ठंड को सहन कर सकते हैं. अगर बाद में बोया जाए तो पौधे छोटे होंगे और फलियां देर से और कम मात्रा में पकेंगी. मसूर की पौध को हल्की धूप की जरुरत होती है. ये कम लागत और देखरेख वाली फसल है.
किसान वेद प्रकाश ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से लगातार मसूर की खेती कर रहे हैं. इस समय उनके पास चार बीघा में मसूर लगी हुई है. 15 मार्च के बाद मसूर की फसल तैयार हो जाएगी.
First Published :March 01, 2025, 15:36 ISThomeagricultureAgri Tips: धान-गेहूं का चक्कर छोड़ो…ये दाल है असली ATM, बना देगी ‘लखपति’