हरिकांत शर्मा/ आगराः29 सालों के बाद आगरा का संजय प्लेस पूरी तरीके से मिथिला नगरीमय में हो चुका है. उत्तर भारत की सबसे ऐतिहासिक रामलीला का हिस्सा जनक महोत्सव इस बार आगरा के संजय प्लेस में सजाया गया है.राजा जनक का महल संजय प्लेस पुलिस चौकी के पीछे सजाया गया है. इसी जनक महल के मंच पर भगवान प्रभु श्री राम 11 अक्टूबर को मां जानकी का वरण करने के लिए पहुंचेंगे.
पूरा संजय प्लेस मिथिला नगरी बना हुआ है. पूरे दिन प्रभु श्री राम के भजन रामायण की चौपाई दोहे सुनाई देती है. संजय प्लेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मिथिला नगर में प्रवेश के लिए 30 दरवाजे 25 झांकियां सजाई गई है. रंग बिरंगी लाइट से पूरा संजय प्लेस भर दिया गया है .जिसे देखने के लिए अभी से सेकड़ो की तादाद में लोग पहुंच रहे हैं.
25 झांकियां रहेंगे आकर्षण का केंद्रभगवान प्रभु श्री राम के स्वागत के लिए 30 प्रवेश द्वार 25 झांकियां तैयार की गई है. प्रत्येक द्वार को विशेष तरीके से डिजाइन किया गया है. मिथिला नगरी में चंद्रयान-3, लोटस टेंपल ,समुद्र मंथन, एफिल टावर, हवा महल, झरोखे जैसे 25 झांकियां तैयार की गई है. इन्हें देखने के लिए लोगों की रात को भीड़ होती हैं. पूरा संजय प्लेस रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा है.
रामायण काल की मिथिला नगरीलोग खूबसूरत तस्वीरों को मोबाइल फोन में कैद कर रहे हैं. जनकमहल की खूबसूरती को देखकर लग रहा है कि मानो रामायण काल की मिथिला नगरी संजय प्लेस में उतर आई हो. रविवार रात को रामलीला में प्रभु श्री राम ने शिव धनुष तोड़ा, स्वयंवर हुआ की लीला हुई. माता सीता को प्रभु श्री राम 11 अक्टूबर को जनक महल से विदा कराने पहुचेंगे.
आज क्या है रामलीला मेंरामलीला की मीडिया प्रभारी राहुल वर्मा के अनुसार सोमवार शाम को रामलीला में सात जनकपुरी से निमंत्रण लीला का मंचन होगा. इससे पहले प्रभु श्री राम अनुज संग राजा दशरथ बने छोटेलाल बंसल और मां कौशल्या बनी कांता बंसल के विजयनगर स्थित आवास पर पहुंचेंगे ,जो कि अयोध्या नगरी बना हुआ है. वहां 4:30 बजे मेहंदी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
.Tags: Agra news, Local18, VijayadashamiFIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 19:08 IST
Source link