Agra News: लोहा मंडी-सेंट जोंस रोड बंद होने से राहगीर और दुकानदार परेशान, बाजार में पसरा सन्नाटा

admin

Agra News: लोहा मंडी-सेंट जोंस रोड बंद होने से राहगीर और दुकानदार परेशान, बाजार में पसरा सन्नाटा



हरिकांत शर्मा/ आगराः सीवर लाइन बिछाने के चलते लोहा मंडी से सेंट जोंस जाने वाले मार्ग को 20 दिनों के लिए जल निगम ने बंद कर दिया है. जगह-जगह बैरिकेट्स लगा दी गई हैं. इस काम के चलते लगभग 75000 से अधिक जनता प्रभावित हो रही है. बता दें कि लोहा मंडी मार्केट आगरा शहर का पुराना और मेन मार्केट है. वहीं, रास्‍ता बंद होने से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दुकानदारों के पास ग्राहक नहीं आ रहे हैं. जबकि पूरे दिन धूल उड़ने से दुकानदार और राहगीर भी परेशान हैं.बता दें कि खुदाई के चलते क्षेत्र की पानी की पाइप लाइन भी टूट गई है, जिसकी वजह से जलापूर्ति ठप हो गई है. इस वजह से लोगों को वैकल्पिक इंतजाम खोजने पड़ रहे हैं. इसके साथ ही जाम के हालात रहते हैं. धूल भी उड़ती है. दुकानों में रखा सामान भी खराब हो रहा है. ऐसे में दुकान बंद करने के लिए दुकानदार मजबूर हैं. बता दें कि इस क्षेत्र में पुराना बाजार, सब्जी मंडी और लोहे का काम प्रमुख व्यवसाय है. हर रोज बड़ी-बड़ी गाड़ियों में लोहा और इससे बनी हुई सामग्री मार्केट में आती है, लेकिन सीवर लाइन बिछाने की वजह से अब रास्ता रोक दिया गया है.बढ़ जाता है जाम का दबावलोहा मंडी मार्केट का मुख्य मार्ग बंद होने की वजह से जाम का दबाव भी अब अन्य सड़कों पर पड़ जाता है. लोग गली कूचों से निकलने के लिए मजबूर हैं, तो वहीं तोता का ताल और मदिया कटरा के आसपास सुबह से लेकर शाम तक जाम के हालात बने रहते हैं. दरअसल यही रास्‍ते लोहा मंडी और सेंट जोंस रोड के विकल्‍प हैं..FIRST PUBLISHED : June 12, 2023, 18:31 IST



Source link