Agra News: दिवाली पर गर्लफ्रेंड को करवाई 25 हजार की शॉपिंग, QR स्कैन कर किया पेमेंट, इस वजह से पहुंचा जेल

admin

Agra News: दिवाली पर गर्लफ्रेंड को करवाई 25 हजार की शॉपिंग, QR स्कैन कर किया पेमेंट, इस वजह से पहुंचा जेल

हाइलाइट्सआगरा में युवक गर्लफ्रेंड को दिवाली की शॉपिंग करवाने के लिए ठग बन गया शॉपिंग करवाने के बाद युवक ने ऑनलाइन के माध्यम से फर्जी पेमेंट कर दिया अकाउंट में पैसा न पहुंचने पर शॉप ओनर ने मामले की शिकायत पुलिस से की आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में अपनी गर्लफ्रेंड की फरमाइश को पूरा करने के लिए एक लड़का ठग बन गया. दिवाली से सजे बाजार में उसने अपनी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराई. लगभग 25 हजार रुपए का बिल बना, जिसके बाद लड़के ने एक फर्जी ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर का स्क्रीन शॉट दुकानदार को दिखा दिया. उसके बाद वह गर्लफ्रेंड के साथ चला गया. लेकिन दुकानदार के खाते में पैसे नहीं पहुंचे. फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया.मामला थाना कमला नगर क्षेत्र की मार्केट का है. शिवम गहलोत नाम का लड़का बीते 25 अक्टूबर को मार्केट में स्थित विमेंस प्लाजा स्टोर में अपनी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराने के लिए लेकर गया था. वहां से उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कपड़े और आर्टिफिशियल ज्वैलरी के साथ मैकअप का सामान दिलवाया. बिल 25 हजार रुपए का बना. उसके बाद लड़के ने एक एप्लीकेशन के जरिए पेमेंट ट्रांसफर कर दिया, और उसका स्क्रीन शॉट दुकानदार को दिखा दिया.रील देखकर आया आइडियालेकिन पुलिस को दी गई तहरीर में दुकानदार ने आरोप लगाया कि आरोपी लड़के ने फर्जी एप्लीकेशन के जरिए पैसे ट्रांसफर करने का ढोंग किया, जबकि पैसा उसके अकाउंट में नहीं आया. मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी शिवम गहलोत ने बताया कि उसने फर्जी तरीके से यह पेमेंट ट्रांसफर करने का नाटक किया था. सोशल मीडिया पर चल रही रील के जरिए उसके दिमाग में यह आइडिया आया था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और उसके पास से एक स्कूटी भी बरामद की है. आरोपी लड़के को पुलिस ने जेल भेज दिया है.FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 14:33 IST

Source link