Last Updated:April 26, 2025, 17:08 ISTAgra News: आगरा ट्रैफिक पुलिस को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए 100 कूलिंग हेलमेट मिले हैं. ये हेलमेट सिर को ठंडा रखते हैं और UV किरणों से आंखों की सुरक्षा करते हैं.X
चौराहे पर कूलिंग हेलमेट लगाए पुलिसकर्मीहाइलाइट्सआगरा ट्रैफिक पुलिस को 100 कूलिंग हेलमेट मिले.हेलमेट सिर को ठंडा और UV किरणों से आंखों की सुरक्षा करते हैं.हेलमेट बैटरी से चलता है और 3-4 घंटे कूलिंग देता है.आगरा: भीषण गर्मी से जूझ रहे आगरा के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए राहत की खबर है. पहली बार यातायात निदेशालय ने आगरा ट्रैफिक पुलिस को 100 खास कूलिंग हेलमेट भेजे हैं. हर हेलमेट की कीमत करीब 8 से 9 हजार रुपये है. फिलहाल हरी पर्वत चौराहे पर ट्रैफिक कांस्टेबल इन नए हेलमेटों के साथ ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं. ये हेलमेट न केवल गर्मी से बचाएंगे, बल्कि पुलिसकर्मियों को हीट स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों से भी सुरक्षित रखेंगे.
बैटरी से चलता है हेलमेटएसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद ने जानकारी दी कि पहले चरण में 100 कूलिंग हेलमेट आगरा भेजे गए हैं. चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को ये हेलमेट बांटे जा रहे हैं. इनकी खासियत यह है कि ये सिर का तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा रखते हैं साथ ही धूप से आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें ब्लैक मिरर भी लगाया गया है. ये हेलमेट बैटरी से चलता है और एक बार फुल चार्ज करने पर 3 से 4 घंटे तक कूलिंग देता है.बता दें, ट्रैफिक पुलिस के लिए कूलिंग हेलमेट की योजना पिछले साल ही बनाई गई थी, लेकिन प्रक्रिया पूरी होने में करीब एक साल का वक्त लग गया. अब जाकर पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी में बड़ी राहत मिलने जा रही है, जिससे वो ज्यादा बेहतर तरीके से अपनी ड्यूटी कर सकेंगे.
आगरा बना यूपी का सबसे गर्म शहरइस साल अप्रैल में आगरा में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे आगरा उत्तर प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में शामिल हो गया. सुबह से ही धूप आग बरसाने लगती है और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे हालात में चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मियों के लिए कूलिंग हेलमेट किसी राहत से कम नहीं हैं. ये न सिर्फ गर्मी से बचाएंगे, बल्कि UV किरणों से आंखों की सुरक्षा भी करेंगे.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 26, 2025, 17:08 ISThomeuttar-pradeshआगरा में ट्रैफिक पुलिस को मिली ठंडी राहत, हीट स्ट्रोक से बचाएगा खास हेलमेट!