Last Updated:April 11, 2025, 11:33 ISTAgra News: आगरा की शाही जामा मस्जिद में फजर की नमाज के दौरान प्रतिबंधित जानवर का कटा सिर मिलने से हड़कंप मच गया. डीसीपी सोनम कुमार ने जांच शुरू की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई हैं. मस्जिद में लगे…और पढ़ेंAgra News: आगरा जामा मस्जिद में प्रतिबंधित जानवर का सिर रखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश हाइलाइट्सआगरा की जामा मस्जिद में सूअर का कटा सिर मिलामस्जिद में लगे CCTV कैमरे में संदिग्ध व्यक्ति कैदआरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गईंआगरा. आगरा की शाही जामा मस्जिद में एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. मस्जिद में आज सुबह फजर की नमाज के दौरान प्रतिबंधित जानवर (सूअर) का कटा हुआ सिर मिला. यह सिर मस्जिद की पानी की हौज के पास पाया गया, जिससे मुस्लिम समाज में रोष फैल गया. मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने इसे सोची-समझी साजिश बताया है. सूचना मिलने पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानवर का सिर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
दरअसल, थाना मंटोला क्षेत्र में स्थित शाही जामा मस्जिद में आज सुबह फजर की नमाज के लिए पहुंचे नमाजियों ने मस्जिद के अंदर पानी की हौज के पास एक बोरी देखी. जब बोरी खोली गई तो उसमें सूअर का कटा हुआ सिर मिला. इस घटना से हड़कंप मच गया. नमाजियों ने तुरंत मस्जिद के इमाम इरफान उल्लाह खान को सूचना दी. इमाम ने मस्जिद इंतजामिया कमेटी और इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष को सूचित किया, जिसके बाद सभी लोग मस्जिद पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई चार टीमेंसूचना पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति कैद हुआ है, जो हाथ में बंद बोरी लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने मस्जिद के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है, क्योंकि आज जुमा की नमाज होने के कारण मस्जिद में हजारों की संख्या में नमाजी आएंगे. माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस ने मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे का DVR कब्जे में ले लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है. पुलिस ने मुस्लिम समाज को आश्वासन दिया है कि जिसने भी यह हरकत की है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 11, 2025, 11:33 ISThomeuttar-pradeshआगरा की मस्जिद में मिला प्रतिबंधित जानवर का कटा सिर, भागी-भागी पहुंची पुलिस