Agra Municipal Corporation sanitized shelter home on increasing cases of Omicron nodelsp

admin

Agra Municipal Corporation sanitized shelter home on increasing cases of Omicron nodelsp



कामिर कुरैशी
आगरा. कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए आगरा नगर निगम ने कमर कस ली है. नगर निगम के द्वारा पूरे शहर में सेनिटाइज अभियान एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. इसी के साथ ही नगर निगम के अंतर्गत शहर के 10 शैल्टर होम को भी सेनिटाइज किया जा रहा है, जिससे कि लोगों को कोरोना के इस नए वेरिएंट से बचाया जा सके.
आगरा नगर निगम के अंतर्गत शहर के 10 शैल्टर होम हैं. जिसमे सर्दी से बचने के लिए लोग रात गुजारने के लिए आते हैं, लेकिन जिस तरह से देश मे कोरोना के नए वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, उसको लेकर नगर आयुक्त के द्वारा शहर को सेनिटाइज करने का सिस्टम तेज कर दिया है. शहर की लाइफ लाइन कहा जाने वाले एमजी रोड के साथ ही गली मोहल्लों को सेनिटाइज करने का काम जोर शोर से चल रहा है. इसी के साथ ही अन्य 10 शैल्टर होम को भी दिन में दो बार सेनिटाइज किया जा रहा है.
शैल्टर होम में की गई है बचाव की पूरी व्यवस्था
नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुण्डेय ने बताया कि लगातार ओमिक्रोन के मामले देश में बढ़ रहे हैं. यह चिंता का विषय है. शहर की सड़कों और गली मोहल्लों को सेनिटाइज किया जा रहा है. हमारे 10 शैल्टर होम में इससे बचने के इंतेज़ाम किये गए हैं. शैल्टर होम को दिन में दो बार सेनिटाइज किया जा रहा है. इसी के साथ ही जो भी व्यक्ति शैल्टर होम में रुकने आता है तो सर्वप्रथम उसका टेम्परेचर चेक किया का रहा है. उसके बाद सेनिटाइजर दिया जाता है. फिर उसको शैल्टर होम में प्रवेश दिया जा रहा है.
पहली और दूसरी लहर में बुरी तरह फैला था संक्रमण
गौरतलब है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने आगरा के हजारों लोगों को अपनी चपेट में लिया था. इसके कारण मृत्यु दर भी बढ़ गई थी, लेकिन ओमिक्रोन की शुरुआत होने से आगरा नगर निगम अलर्ट हुआ है. शहर को सेनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Agra Municipal Corporation, Agra news, Corona Virus, Omicron Alert, UP news



Source link