आगरा. लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के बाद अब सियासत का नया ठिकाना आगरा (Agra) बन गया है. सफाईकर्मी अरुण की पुलिस कस्टडी में मौत (Police Custody Death) के बाद सियासी दलों में आगरा जाने की होड़ मची है. बुधवार शाम घटनों ड्रामा के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को आगरा जाने की अनुमति मिली. देर रात उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर यूपी पुलिस और सरकार पर जमकर हमला बोला. इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. अब बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी गुरुवार को आगरा जाएंगे और पीड़ित परिवार से मिलेंगे.
दरअसल, चुनावी साल में यूपी पुलिस ने विपक्ष को सियासत का एक और मौका दे दिया है. जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये चोरी के मामले में पुलिस ने सफाईकर्मी अरुण को उठाया था. आरोप है कि पुलिस कस्टडी में उसकी बेरहमी से पिटाई की वजह से मौत हो गई. अब पुलिस की इस करतूत ने विपक्ष को मौका दे दिया, विपक्ष यूपी पुलिस के बहाने सरकार पर हमलावर है.
पीड़ित परिवार से मिलीं प्रियंका, सरकार पर हमला पुलिस कस्टडी में अरुण की मौत की खबर जैसे ही मीडिया में आई, प्रियंका गांधी अपने काफिले के साथ आगरा के लिए रवाना हो गईं. जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने उनके काफिले को रोकते हुए उन्हें हिरासत में ले लिए. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. हालांकि दो घंटे हिरासत में रखने के बाद प्रियंका गांधी, आचार्य प्रमोद कृष्णम और दो अन्य लोगों को आगरा जाने की अनुमति मिली. रात करीब दो बजे प्रियंका गांधी ने अरुण के परिवार से मुलाक़ात की और उन्हें ढांढस बंधाया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस और सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि परिवार को बुरी तरह पीटा गया. मैं वह बातें नहीं बता सकती जो परिवार ने मुझे बताया. अरुण को उसकी पत्नी के सामने पीटा गया. भाई ने अरुण से रात दो बजे मुलाकात की थी उस वक्त वो ठीक था ढाई बजे उसे बताया गया कि अरुण की मौत हो गई है. उनके घर में घुसकर पुलिस ने तोड़फोड़ की और सब कुछ तहस नहस कर दिया. मैं राजस्थान सरकार से परिवार के लिए आर्थिक मदद के लिए बात करूंगी.
आज परिवार से मिल सकते हैं अखिलेश यादव प्रियंका और संजय सिंह के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने आगरा जा सकते हैं. अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट भी किया और लिखा, “जहां अपने ऊपर लगे मुक़दमे हटवा लेनेवाली सरकार है… जहां आईपीएस फ़रार है… जहां किसानों की हत्याओं मे लिप्त माननीयों का परिवार है… जनता पूछ रही है वहां कैसे क़ानून का राज है.”पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link