Last Updated:January 24, 2025, 23:04 ISTSarkari Naukri 2025 NHAI Recruitment 2025: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में भी नौकरी (Govt Jobs) की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी आवेदन कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.NHAI Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.NHAI Recruitment 2025: GATE के जरिए केवल IIT में दाखिला ही नहीं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में भी नौकरी (Sarkari Naukri) मिलती है. अगर आप भी गेट की परीक्षा को पास कर चुके हैं और आईआईटी से पढ़ाई करने के बजाय NHAI में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए एनएचएआई ने डिप्टी मैनेजर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
एनएचएआई के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, वे 24 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 60 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो कोई भी यहां डिप्टी मैनेजर बनने की सोच रहे हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
एनएचएआई में नौकरी पाने की जरूरी योग्यताउम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही GATE 2024 का स्कोर आवश्यक है.
एनएचएआई में किस उम्र वाले कर सकते हैं अप्लाईNHAI भर्ती 2025 के अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गिनती निर्धारित तिथि के अनुसार की जाएगी.
एनएचएआई में ऐसे होता है सेलेक्शनउम्मीदवारों का चयन GATE 2024 स्कोर के आधार पर किया जाएगा. GATE 2024 में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और चयन प्रक्रिया में आगे की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकNHAI Recruitment 2025 नोटिफिकेशनNHAI Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
अन्य जरूरी जानकारीइच्छुक उम्मीदवारों को NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा करना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और पूरी भर्ती प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करें.
ये भी पढ़ें…प्रयागराज में इस मोड में चलेंगे स्कूल, DM ने लिया ये अहम फैसला, जानें क्या है वजहRPSC RAS एडमिट कार्ड rpsc.rajasthan.gov.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे डाउनलोड
First Published :January 24, 2025, 23:04 ISThomecareerअगर रखते हैं यह सर्टिफिकेट, तो NHAI में डायरेक्ट मिलेगी नौकरी, करना है ये काम