आगरा /हरिकांत शर्मा: आगरा में महिला की अजीबोगरीब फरमाइश का एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. ये मामला आगरा परिवार परामर्श केंद्र का है, जहां एक पति- पत्नी का झगड़ा सुर्खियां बना हुआ है. दरअसल, शराबी पति से परेशान होकर एक महिला 10 साल शादी के बाद पति से नाराज होकर मायके चली गई. मामला पुलिस परामर्श केंद्र पहुंचा. काउंसलर ने दोनों की बात सुनी. मामला निकाल कर आया की पत्नी अपने शराबी पति के शराब पीने से परेशान है. पत्नी ने कहा कि पति घर में ही रहकर शराब पीए और अगर पति शराब पीता है, तो घर में उस दिन मटर पनीर, शाही पनीर, कोरमा बनेगा.इस अजीबोगरीब फरमाइश के पीछे पत्नी की दलील है कि पति की लत छुड़ा नहीं सकती. कम से कम अपने बच्चों को वह अच्छा खाना तो खिला सकती है. हर रोज पति शराब में पैसे उड़ाता है, पर बच्चों को अच्छा खाना नहीं देता. इसलिए पति की इस हरकतों से तंग आकर पत्नी ने काउंसलर के आगे इस तरह की शर्त रखी है.108 मामलों में 11 का हुआ समझौतापरिवार परामर्श केंद्र में रविवार को लगभग 108 मामले आए, जिनमें से 11 मामलों में समझौता हुआ. 40 मामलों में अगली तारीख दे दी गई है. इनमें से एक 10 साल पुरानी शादी का ये मामला आया. महिला आगरा की है और लड़का वृंदावन का. लड़का प्राइवेट जॉब करता है. दो बच्चे हैं. पति की शराब पीने की आदत से पत्नी परेशान है. महिला 3 महीने से मायके में रह रही है. पति ने पुलिस से शिकायत की और बताया कि पत्नी ससुराल छोड़कर मायके रह रही है. काउंसलिंग में महिला के कारण पूछा तो उसने सारी कहानी काउंसलर और पुलिस को बताई. उसने कहा कि पति सारे पैसे शराब में उड़ा देता है. घर में खाने पीने के लिए कुछ नहीं छोड़ता . राशन तक नहीं है. बच्चे भी अच्छा खाना खाने के लिए तरसते हैं. पत्नी की शर्त मानकर काउंसलर ने दोनों का समझौता करा दिया.FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 11:32 IST