Last Updated:March 06, 2025, 23:45 ISTMathura Latest News: पति-पत्न के बीच आजकल जरा-जरा सी बातों में लड़ाई हो जाती है और रिश्ते टूट जाते हैं. लेकिन अगर आप अपनी शादी को बचाना चाहते हैं तो संत प्रेमानंद की ये बाते जरूर सुने.इस तरीके से कभी नहीं टूटेगा पति-पत्नी का रिश्ता. ंमथुरा. हिंदू धर्म में शादी के समय पति-पत्नी सात जन्मों तक एक साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं. शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों एक दूसरे के लिए जीते-मरते हैं. पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास और निस्वार्थ प्रेम पर टिका होता है. लेकिन आज के समय को अगर देखा जाए तो कई ऐसे केस देखने को मिल रहे हैं जहां शादी कुछ समय बाद ही टूट जा रही है. वहीं इससे ही जुड़ी एक वीडियो संत प्रेमानंद महाराज की वायरल हो रही है, जिसमें वह बता रहे हैं कि पति को अपनी पत्नी से कौन-कौन सी बाते नहीं छिपानी चाहिए.
संत प्रेमानंद महाराज के वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. दुनिया के कौने-कौने में बैठे लोग उनके वीडियो देखते हैं और उन्हें फॉलो भी करते हैं. हाल ही में संत का एक वीडियो और वायरल हुआ है. यह वीडियो शादीशुदा लोगों के रिश्ते से जुड़ा हुआ है. जिसमें महाआज जी बता रहे है कि कैसे पार्टनर्स अपने रिश्ते को खूबसूरत बना सकते हैं. प्रेमानंद महाराज के कहते है कि जब भी पति कोई काम करें तो इससे पहले उसे अपनी पत्नी से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए.
गरीब युवती के घर पहुंची पुलिस, दरोगा ने पूछा- कौन हो तुम? जवाब सुन अफसर के छूटे पसीने
इसके साथ ही बिसनेस में अगर कोई नया फैसला लेने जा रहे हैं तो सबसे पहले पत्नी से सलाह लेना चाहिए. घर को लेकर अगर पति कोई फैसला ले रहा है, तो सबसे पहले इसकी जानकारी पत्नी को दे और उससे इस बारे में बात करे. उन्होंने कहा कि पति अगर कोई भी धर्म का काम करने जा रहा है, तो इसके बारे में पत्नी को जरूर पता होना चाहिए. प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ‘उद्याने मद्यपाने च राजद्वारे पितागृहे, आज्ञया बिना न गन्तव्यं पतिव्रत परायणे.’ ये श्लोक विवाह में सात फेरे के दौरान पढ़ा जाता है.
इस अर्थ का मतलब है कि बाग बगीचों में, मदिरा पीने वालों के मार्ग में, राजा के द्वार और पिता के घर बिना पति की आज्ञा के न जाएं और यही पत्नी के लिए भी है. प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, शादी के वचनों के बाद शरीर दो होंगे लेकिन उनके कर्म एक हो जाते हैं. जो भी काम करना है धर्म में रहकर करना है और दोनों धर्म के प्रताप से भगवान को प्राप्त करेंगे. प्रेमानंद महाराज के अनुसार पत्नी को बिना बताए पति को कहीं नहीं जाना चाहिए. कोई भी मनमानी आचरण नहीं करना चाहिए. प्रेमानंद महाराज के अनुसार शादी के बाद दो शरीर सिर्फ दिखने में रहेंगे, लेकिन हमारी रुचि और भाव एक ही रहेगा. ऐसे में जो भी काम करें अपनी पत्नी को जरूर बताएं.
Location :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :March 06, 2025, 23:27 ISThomeuttar-pradeshअगर पति छुपाता है अपनी पत्नी से ये बातें, तो जल्द टूटने वाली है शादी