‘अगर किसी बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो यमराज के घर…’ CM योगी ने दी सख्त चेतावनी – cm yogi adityanath gave warning to criminals at gorakhpur rally says leave daughter and traders otherwise stern action to be taken

admin

'अगर किसी बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो यमराज के घर...' CM योगी ने दी सख्त चेतावनी - cm yogi adityanath gave warning to criminals at gorakhpur rally says leave daughter and traders otherwise stern action to be taken

Last Updated:March 25, 2025, 20:37 ISTGorakhpur News : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेते हुए अपराधियों को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने साफ कहा कि ‘अगर किसी ने क…और पढ़ेंGorakhpur News : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा कि किसी ने किसी बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो अंजाम भुगतेगा…
हाइलाइट्ससीएम योगी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी दी.गोरखपुर में सीसीटीवी से अपराधियों पर नजर रखी जाएगी.गोरखपुर अब स्मार्ट सिटी बन गया है.गोरखपुर. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित ‘भारतीय योग परंपरा में योगीराज बाबा गंभीरनाथ के योगदान’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर शहर अब स्मार्ट सिटी बन गया है. अब यहां इलेक्ट्रिक बसें हैं. सीसीटीवी कैमरे लगे है, सफाई व्यवस्था भी देखी जा सकती है, ट्रेफिक व्यवस्था उसके माध्यम से मॉनीटरिंग की जा सकती है.’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने बातों-बातों में अपराधियों को बड़ी चेतावनी दे ही. उन्होंने गोरखपुर शहर में CCTV कवरेज पर बात करते हुए कहा कि ‘अगर किसी ने किसी बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो वह उस अपराधी के लिये यमराज के घर जाने का एक रास्ता खोल देता है.’

सीएम योगी ने कहा, ’10 वर्षों में आपने बदलते हुए भारत को देखा है. पहले भारत को कोई नहीं पूछता था लेकिन 10 वर्षों में आप बदले हुए भारत को देख रहे हैं. हर कोई भारत आना चाहता है. हर कोई अपना संबंध ठीक करना चाहता है. हर कोई भारत पर गौरव की अनुभूति करता है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप इस ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में जानना चाहते हैं तो भारत के उपनिषद इसका सबसे बड़ा भंडार हैं. यह हमारी समस्या थी कि हमने खुद को उपनिषदों से दूर कर लिया. परिणाम हमारे सामने हैं. जो दुनिया हमारे पीछे भागती थी, हम उसके पीछे भागने लगे लेकिन अब बदलाव आ रहा है. आज हर कोई भारत आना चाहता है, भारत की योग की विधा को 193 देश अपना रहे हैं.’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जो प्रदेश पहले विकास में बैरियर माना जाता था, जिस प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट था, बेटियां असुरक्षित थीं…वही प्रदेश आज किसान को आत्मनिर्भर करने, महिलाओं का सशक्तिकरण करने, नौजवानों को रोजगार देने, विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारकर प्रत्येक क्षेत्र में देश का नंबर एक अग्रणी राज्य बनकर उभरा है.’
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :March 25, 2025, 20:31 ISThomeuttar-pradesh’अगर किसी बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो…’ CM योगी ने दी सख्त चेतावनी

Source link