Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 27, 2025, 13:08 ISTजिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि फ्लावर लेते समय अरहर के बीच में कई प्रकार के कीड़े लग जाते हैं, जिससे फसल की उपज कम हो जाती है.X
Arhar ki khetiऐसा देखा जा रहा है कि पूर्वांचल के किसानों ने अरहर की खेती कम कर दी है. इस वजह से अरहर काफी महंगा होता चला जा रहा है. कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने अरहर की खेती की है, लेकिन उनके अरहर की फसल में कई प्रकार के कीड़े लग रहे हैं, जिससे उनका अरहर की उपज कम हो रही है. ऐसे में यदि आप अरहर की खेती कर रहे हैं और आपके खेत में कीड़े लग रहे हैं, तो ये खबर आपके काम आएगी. अगर आपने विशेषज्ञ द्वारा बताए गए तरीकों को अपना लिया, तो आपके खेत से कीड़े छूमंतर हो जाएंगे.
कैसे करें दवा का इस्तेमाल
लोकल 18 से बात करते हुए जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि फ्लावर लेते समय अरहर के बीच में कई प्रकार के कीड़े लग जाते हैं जिससे फसल की उपज कम हो जाती है. ऐसे में यदि आपके फसल में कीड़े लग गए हैं तो आप गवा वाटि इंडकक्लिरोपिट दवा का छिड़काव करें. इस दवा को डेढ़ से दो लीटर की दवा प्रति लीटर की दर से सप्ताह में दो बार छिड़काव अवश्य करें.
छिड़काव करते समय धूप का रहना जरूरी
ऐसे में यदि आप दवा का छिड़काव कर रहे हैं तो यह ध्यान दें कि दवा का छिड़काव करते समय धूप आवश्यक हो, क्योंकि धूप के समय यह दवा का छिड़काव फसल पर असर करता है और धूप न रहने पर दवा का असर फसल पर नहीं हो पता है. अगर कलियां लगाते समय आप दवा का छिड़काव करते हैं और आपके बीच में कीड़े लगना कम हो जाते हैं तो एक बार पुनः जब कलियां बीज में बदलाव लेती हैं, तो एक बार फिर दवा का छिड़काव कर दें जिससे आपके फसल में वृद्धि होगी और कीड़े नहीं रहेंगे. इससे आपका फसल काफी ताकतवर और उपज ज्यादा होगी. ऐसे में यदि अरहर की खेती कर रहे हैं तो इस नियम को अपनाकर आप अपनी फसल में बेहतर उपज कर सकते हैं.
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :January 27, 2025, 13:08 ISThomeagricultureअगर अरहर की फसल में लग रहे हैं कीड़े, तो करें इस दवा का इस्तेमाल