हरिकांत शर्मा/आगरा: अगर आप भी ऑनलाइन ट्रेडिंग, आईपीओ में इन्वेस्टमेंट या फिर ऑनलाइन शेयर में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं, तो आपको पहले यह खबर देख लेनी चाहिए. आगरा में सोमवार को आगरा पुलिस ने ऐसे गैंग का भांडाफोर किया है. जो ऑनलाइन ट्रेडिंग ,ऑनलाइन आईपीओ खरीदने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. इस गैंग के 5 सदस्यों को दबोच लिया है.आगरा के एक बैंक में काम करने वाले शख़्स से इन अपराधियों ने 18 लख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली. डीसीपी सिटी सूरज राय के मुताबिक इन शातिर अपराधियों से 1 लैपटाप ,9 मोबाइल, 1 डोगंल, 2 सिम, 18 डेबिट कार्ड, 7 चैक बुक, 2 पैन कार्ड/विदेशी मुद्रा, कूटरचित दस्तावेज,13 लाख रूपये वापिस कराये गये है.5 अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया है.
APK File डाउनलोड करा कर करते थे ठगी
पुलिस के मुताबिक यह साइबर अपराधी ऐसे लोगों को टारगेट बनाते थे, जो ऑनलाइन ट्रेडिंग, आईपीओ खरीदने या फिर इन्वेस्टमेंट में इंटरेस्ट रखते थे. शुरुआत में यह साइबर अपराधी लोगों को अपने झांसे में लेने और उनका विश्वास जीते के लिये ग्राहकों को शुरुआत में प्रॉफिट भी करवाते थे. जब भरोसा कायम हो जाता था, तो सामने वाला कस्टमर ज्यादा अमाउंट इन अपराधियों को सौंप देता था. जिसका फायदा उठाकर ये अपराधी सामने वाले का पैसा लेकर रफ्फूचक्कर हो जाते. इसके अलावा सामने वाले के मोबाइल में APK फाइल भी डाउनलोड कराते थे. जिससे लेनदेन होता था. गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ में पता चला कि ये लोग विदेश (कबोडिया, लाओस, हागंकांग वियतनाम) में बैठे साइबर अपराधियों से संपर्क करते हैं. जहां उनको STOCK INVESTMENT TRADING, TASK JOBS DIGITAL ARREST के लिए भारतीय कोरपोरेट खाते व सिम उपलब्ध कराते थे और भारतीय नागिरक से साइबर ठगी की धनराशि को विभिन्न होटलों में बैठकर ट्रासंफर करते थे.
ऑनलाइन फ्रॉड से रहे सतर्क
आगरा के एडीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ऐसे लोग जो ऑनलाइन ट्रेडिंग, आईपीओ में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं. वह खासकर टेलीग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप पर सचेत रहें. ज्यादा पैसे का लालच देने वाले एसएमएस, विज्ञापनों, ग्रुप्स के झांसे में न आएं. शुरुआत में ये अपराधी, लोगों को कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच देते हैं. लोगों को प्रॉफिट भी देते हैं और जब सामने वाला मोटी रकम इन्वेस्ट कर देता है. तो उसका सारा पैसा हड़प लेते हैं.
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. प्रेम साउद उर्फ प्रेमबहादुर साउद पुत्र केशव साउद निवासी धनगढ़ी जिला कैलाली नेपाल हाल पता – अमर कॉलोनी नियर राजधानी पार्क मैट्रो स्टेशन नागॅलोई दिल्ली.2. रवि कुमार सुर्यवंशी पुत्र मथुरा प्रसाद सुर्यवंसी निवासी यू 4 वुद्ध विहार फेस-1 रोहिणी दिल्ली.. अकबर अली पुत्र मौ० अलाउद्दीन निवासी खनुआपुर सीतमढी जिला मुजफ्फरपुर बिहार .4. इमरान पुत्र स्वा) फकरूद्दीन निवासी अशोक विहार, आमीन मैडिकल वाली गली नियर काली मंदिर लोनी गाजियबाद उ०प्र० .5. अश्विनी पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी 1/67 ऑवास-विकास कॉलोनी फर्रुखाबाद उ०प्र० .
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 09:36 IST