अगर आप भी चाहते हैं मन को शांति और सुकून तो जरूर आए इस स्थान पर, ये है लोकेशन

admin

अगर आप भी चाहते हैं मन को शांति और सुकून तो जरूर आए इस स्थान पर, ये है लोकेशन



सनंदन उपाध्याय/बलिया: आज के बिजी लाइफ में हर कोई कुछ क्षण सुकून और शांत माहौल में गुजारना चाहता है. अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जाना भी किसी बड़े टास्क से काम नहीं है. परिवार के साथ कहीं घूमने जाने पर कई प्रकार की सुरक्षा आदि जैसी समस्याएं सामने आती है. ऐसे में जिले के हनुमानगंज चौकी अन्तर्गत जीरा बस्ती में स्थित वन जाता है. पेड़-पौधे, पशु-पक्षी और तरह-तरह के झरने कहीं न कहीं सुकून का बड़ा साधन हैविहार उन लोगों के लिए काफी मददगार सिद्ध हो सकता है.जनेश्वर मिश्र उपवन जो वन विहार के नाम से जिले में प्रचलित है. यह पार्क वन विभाग के देखरेख में रहता है और यहां हर समय पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहती है. जिले में इकलौता पार्क होने के कारण हर कोई यहां आता है. सबसे खास बात यह है कि शहर से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित बड़े ही शांत माहौल में स्थित है. जिसमें तरह-तरह के हरे-हरे वृक्ष लगे हुए हैं. जहां पर लोग मन को शांत करने के लिए अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं.ये हैं वन विहार में सुविधायहां पर बच्चों के खेलने के लिए भी हाथी व झूले इत्यादि कई प्रकार के साधन बनाए गए हैं. यहां एक खूब सुंदर तालाब भी है. इसके अलावा यहां एक से एक सुंदर-सुंदर पशु पक्षी भी विचरण करते रहते हैं. जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. यहां पर एक बड़ा अच्छा पहाड़नुमा झरना भी स्थापित है.पार्क चारों ओर से हरियाली से घिरा हुआ हैपार्क में शांति एवं सुकून पाने के लिए आए लोगों (हृदयनंद सिंह, पियूष गुप्ता और गोलू बाबू) ने कहा कि यहां इतना सुकून मिलता है की तबीयत ठीक हों जाती हैं. यहां आने के बाद घर जानें को दिल नही करता है. इतने सुंदर-सुंदर, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे, तालाब और झरना इत्यादि मन को मोहित कर लेते हैं..FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 17:37 IST



Source link