अग्निवीर भर्ती: ट्रैक पर दौड़ रहे थे 2 युवक, फौजी बनने से थे कुछ मीटर दूर, फिर टूट गया वर्दी का सपना

admin

अग्निवीर भर्ती: ट्रैक पर दौड़ रहे थे 2 युवक, फौजी बनने से थे कुछ मीटर दूर, फिर टूट गया वर्दी का सपना

आगरा. एक फौजी बनना कोई आसान काम नहीं है इसके लिये छोटी सी उम्र में युवा लड़के फौजी बनने की तैयारी करना शुरू कर देते हैं. फौज में जाने के लिये वह सुबह-शाम मेहनत करते हैं इसके बाद वह फौज की भर्ती देखने पहुंचते हैं. वहां हजारों की भीड़ में भर्ती देखने पहुंचे कुछ ही युवाओं का सपना पूरा होता है. और कुछ युवा विफल होने के बाद अगली बार का इंतजार करते हैं. हाल ही में एक अग्नीवीर भर्ती की दौड़ आगरा में हुई. जहां कईयों के सपने पूरे हुए तो कई ऐसे भी है जिनके सपने टूट गए. लेकिन इस अग्नीवीर की भर्ती में चर्चा का विषय दो युवक बन गए. आइए जानते ह्गैन पूरा मामला.

आगरा में हुई अग्निवीर भर्ती में दो युवक पहुंचे जिसमें एक कासगंज का रहने वाला और दूसरा फिरोजाबाद का था. दोनों युवकों का आज फौजी बनने का सपना पूरा होने ही वाला था लेकिन दौड़ते समय कुछ ऐसा हुआ कि उनका सपना अधूरा रह गया. और वह बिना वर्दी के ही वापस घर लौट गए. दरअसल जब यह दोनों युवक अग्निवीर भर्ती की दौड़ लगा रहे थे और कुछ ही मीटर बचा था जिसे पूरा करके वह इस दौड़ में पास हो जाते, लेकिन तभी उनके पैर लड़खड़ा गए और वह वहीं गिर गए. जिसके बाद दोनों युवाओं का देश सेवा का सपना अधूरा रह गया.

इस बड़ी कंपनी का दूध, दही, पनीर, घी… जहर, जांच में हुआ बड़ा खुलासा, हजारों ग्राहकों को ऐसे लगाया जा रहा चुना

विफल होने के बाद अब अगली बार प्रयास करेंगेपैर लड़खड़ाने से गिरकर चोटिल हुए युवकों को सेना ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. युवकों के परिजनों का कहना है कि इस बार विफल होने के बाद अब अगली बार प्रयास करेंगे. घायल हुए अभ्यर्थियों में  विजय कुमार पुत्र हुकुम सिंह निवासी कासगंज और दूसरा अभ्यर्थी मनोज पुत्र हरपाल सिंह निवासी फिरोजाबाद थे. उन्होंने बताया कि देरशाम भर्ती की दौड़ लगाते वक्त वो गिर गए और घायल हो गए. जिसके बाद सेना की ओर से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी.

बच्चों में देशभक्ति का जज्बाघायल हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि कुछ मीटर की दौड़ रह गई थी और वो चोटिल हो गए नहीं तो वो भी आज अग्निवीर बन जाते. फिलहाल बच्चों में देशभक्ति का जज्बा अभी भी बाकी है उनका कहना है कि अगली बार फिर वह अग्निवीर भर्ती के लिए आएंगे.
Tags: Agra news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 19:26 IST

Source link