अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया अब मोबाइल पर नहीं कर सकेंगे अपलोड, होगी ये विधिक कार्रवाई

admin

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया अब मोबाइल पर नहीं कर सकेंगे अपलोड, होगी ये विधिक कार्रवाई



निखिल त्यागी/सहारनपुर. केंद्र सरकार की नई योजना के अंतर्गत सेना में अब अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को भर्ती किया जाएगा. सहारनपुर जनपद में गत दो दिनों से अग्निवीर सेना भर्ती चल रही है. डीएम डीएम सहारनपुर द्वारा नए निर्देश जारी किया है. जिसके अनुसार अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग ले रहे अभ्यर्थियों की किसी के द्वारा मोबाईल से वीडियो बनाकर अपलोड करना प्रतिबंधित है.

सहारनपुर में चल रही अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की मोबाइल से वीडियो बनाकर अपलोड करना महंगा पड़ सकता है. डीएम डॉ दिनेश चन्द्र के कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर र्स्पोट्स स्टेडयम में चल रही अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग ले रहे अभ्यर्थियों की किसी के द्वारा मोबाईल से वीडियो बनाकर अपलोड करना प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर वीडियो बनाने वाले कि जांच की जाएगी औऱ उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी को कानून का पालन करना चाहिए.

राष्ट्रहित मे कानून का पालन करना है जरुरीसिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की वीडियो बनाकर कानून का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और भर्ती प्रक्रिया सरकार की प्राथमिकता में है. इसलिए सभी को राष्ट्रहित में कानून का पालन करते हुए किसी भी आदेश की अवहेलना नहीं करनी चाहिए. अवहेलना करने पर सक्षम धाराओं में संबंधित प्रभारी निरीक्षक के माध्यम से विधिक कार्रवाई की जायेगी.
.Tags: Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 21:36 IST



Source link