Agniveer Bharti:अग्निवीरों को CISF, BSF, CRPF में आरक्षण, उम्र में भी छूट, और कहां-कहां मिलेगी नौकरियां 

admin

Agniveer Bharti:अग्निवीरों को CISF, BSF, CRPF में आरक्षण, उम्र में भी छूट, और कहां-कहां मिलेगी नौकरियां 

Agniveer Bharti: अर्धसैनिक बलों CRPF, BSF, ITBP और असम राइफल्स के लिए निकलने वाली नियुक्तियों में 10 फीसदी सीटें अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगी. इस आशय की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से की गई है, हालांकि यह योजना कब से लागू हो रही है. इसकी अभी कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है, लेकिन गृह मंत्रालय की ओर से यह तैयारी का जा रही है.

क्‍या बोले अधिकारीविभिन्‍न मीडिया रिपोर्टस में छपी खबर के मुताबिक अग्‍निवीरों की नियुक्‍ति को लेकर सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत सीआईएसएफ भी पूर्व अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया तैयार कर रहा है.’ सीआईएसएफ प्रमुख ने कहा कि इसका फायदा न केवल सिर्फ पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा, बल्कि सीआईएसएफ के लिए भी यह काफी फायदेमंद साबित होगा, क्‍योंकि सीआईएसएफ को प्रशिक्षित कर्मचारी मिलेगे.

उम्र में भी मिलेगी छूटअग्निवीरों को सीआईएसएफ बीएसएफ समेत अन्‍य पैरामिलिटी फोर्सेज की भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण तो मिलेगा ही इसके साथ फीजिकल टेस्‍ट में भी उन्‍हें उम्र में छूट दी जाएगी. पहले वर्ष में आयुसीमा में छूट पांच साल के लिए है और अगले वर्ष में आयु में तीन साल की छूट होगी.

क्‍या है अग्निवीर योजनावर्ष 2022 में 14 जून को केंद्र सरकार ने भारतीय सेना के लिए अग्निपथ योजना लागू की थी. इसके तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की नियुक्‍ति चार साल के लिए करने का प्रावधान है. अग्निपथ योजना के तहत 17.5 से 21 वर्ष की उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीरों को भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना में भर्ती किया जाता है. चार साल बाद इनमें से 25 फीसदी अग्निवीरों को स्‍थायी रूप से भारतीय सेना में भर्ती किए जाते हैं.

अग्निवीरों को और कहां कहां मिलेगी नौकरियांअग्निवीर अपनी चार साल की नौकरी करने के बाद कई अन्‍य सरकारी नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. केंद्र सरकार के कई अन्‍य विभागों में होने वाली भर्तियों में सीटें आरक्षित रहेंगी. आइए देखते हैं कहां और मिलेगी नौकरियां-

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में भी अग्रिवीरों को नौकरी का मौका मिलेगा. रक्षा मंत्रालय के तहत होने वाली सभी भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा.

यूपी पुलिस में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता मिलेगी. सीएम योगी आदित्‍यनाथ इसको लेकर पहले ही घोषणा कर चुके हैं. यूपी में अग्निपथ योजना के तहत रिटायर होने वाले युवाओं को पुलिस भर्ती में छूट मिलेगी.

अग्निवीरों को कोस्ट गार्ड और डिफेंस सिविलियन के पदों पर होने वाली भर्तियों में भी वरीयता दी जाएगी. इसके अलावा डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की 16 कंपनियों में होने वाली नियुक्तियों में भी आरक्षण दिया जाएगा.

अग्निवीरों को रिटायर होने के बाद उत्‍तराखंड पुलिस में भी नौकरियां मिलेंगी. यहां उन्‍हें आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.

Tags: Agnipath scheme, Agniveer, BSF, CISF, CRPF Operations, Indian armyFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 08:57 IST

Source link