चंदौली. केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर यूपी समेत बिहार में जमकर बवाल मचा हुआ है. इसी वजह से मगुलसराय (डीडीयू मंडल) में कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. जबकि बिहार के भभुआ, छपरा, नवादा स्टेशन समेत कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ हुई है. इस कारण डीडीयू स्टेशन से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को लेकर डीडीयू स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई और आरपीएफ के साथ जीआरपी कॉम्बिंग कर रही है.
बता दें कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के साथ यूपी के विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, इन विरोध प्रदर्शनों के चलते आगरा, मेरठ, गोंडा, गोरखपुर समेत तमाम जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. यूपी और बिहार के अलावा दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में अग्निवीर योजना को लेकर युवा विरोध कर रहे हैं. इस दौरान हाईवे और रेल रूट बाधित होने की खबरें सामने आयी हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अग्निपथ योजना को मंजूरी दे दी. इसके तहत भारतीय युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों के नियमित कैडर में सेवा करने का अवसर मिलेगा.
गोंडा: सेना भर्ती को लेकर युवाओं ने 5 किलोमीटर पैदल चल कर अग्निपथ योजना का विरोध किया. इस दौरान सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही इस योजनों को वापस लेने की मांग की. युवाओं के प्रदर्शन के चलते शहर में भारी पुलिस बल मौजूद है. वहीं,युवाओं ने गोंड़ा जिलाधिकारी को अग्निपथ योजना के विरोध में ज्ञापन सौंपा है.
बरेली: सेना भर्ती की नई व्यवस्था को लेकर युवाओं बरेली में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि मीडिया के खिलाफ भी नारेबाजी करते नजर आए. युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकी चौराहे पर किया.
मेरठ: अग्निवीर योजना के विरोध में मेरठ में युवाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने सेना में भर्ती पुराने पैटर्न से कराए जाने की मांग की. इसके साथ आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कमिश्नर चौराहे पर जाम लगाया.
आगरा: यूपी के आगरा में सेना भर्ती के नये प्लान को लेकर प्रदर्शन हुआ. सड़क पर उतरे अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा की मांग की. युवाओं का कहना है कि 2021 में शारीरिक परीक्षा हो चुकी है, लेकिन कोविड की वजह से अब तक लिखित परीक्षा नहीं हुई है.
उन्नाव: यूपी के उन्नाव में भी सेना में भर्ती ना होने को लेकर युवाओं का गुस्सा फूटा. शहर के मरहला चौराहे पर केंद्र सरकार के खिलाफ युवाओं ने की नारेबाजी की. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को समझा-बुझाकर शांत करवाया. युवाओं ने यह प्रदर्शन गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मरहला चौराहे पर किया.
बुलंदशहर: सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान युवाओं ने कई जगह जाम लगा दिया. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे युवाओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. वहीं, पुलिस ने बलपूर्वक जाम खुलवाया है. इस दौरान युवाओं ने अग्निपथ योजनों को युवाओं के साथ खिलवाड़ करार दिया है. प्रदर्शन के दौरान युवा हाथों में तिरंगा और पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे थे.
बलिया: यूपी के बलिया में युवाओं के प्रदर्शन के कारण वाराणसी छपरा रेल प्रखंड पर दिल्ली से जयनगर जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन प्रभावित हुई.
चंदौली: बिहार में चल रहे आंदोलन के चलते ट्रेनों को जहां जहां खड़ा कर दिया गया है. अप और डाउन की लगभग एक दर्जन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं. वहीं, युवाओं के प्रदर्शन के कारण वाराणसी छपरा रेल प्रखंड पर दिल्ली से जयनगर जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हुई है. जबकि पूर्वोत्तर रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस के अलावा लिच्छवी एक्सप्रेस व लखनऊ छपरा एक्सप्रेस का परिचालन भी प्रभावित हुआ है.
बिहार में हिंसक प्रदर्शन बिहार में केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी और पथराव किया. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और रेलवे पटरियों पर धरना देने वाले युवाओं को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारियों ने भभुआ और छपरा स्टेशन पर बोगियों में आग लगा दी और कई जगहों पर डिब्बों के शीशे तोड़ दिए. भोजपपुर जिला मुख्यालय आरा में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. हाजीपुर में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रेल सेवाएं बाधित हुईं. पटना-गया, बरौनी-कटिहार और दानापुर-डीडीयू जैसे व्यस्त मार्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. बक्सर स्टेशन के प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि कई ट्रेनें बाहरी सिग्नल पर फंसी हुई हैं, क्योंकि आंदोलनकारियों ने पटरियों को जाम कर दिया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आंदोलनकारियों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए प्रदर्शनों के कारण जहानाबाद, बक्सर, कटिहार, सारण, भोजपुर और कैमूर जैसे जिलों में सड़क यातायात बाधित हुआ, जहां पथराव की घटनाओं में कई स्थानीय लोग घायल हो गए. पुलिस द्वारा इस संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी और गिरफ्तार किए गए लोगों के संबंध में अभी तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
डाउन की तरफ जाने वाली ट्रेनें20802 नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस19483 अहमदाबाद एक्सप्रेस12362 भागलपुर एक्सप्रेस15657 ब्रह्मपुत्र मेल19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस15548 लोकमान्य तिलक रक्सौल एक्सप्रेस22450 नई दिल्ली गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस18104 टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस12791 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस
अप की तरफ जाने वाली ट्रेनें12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस12792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस13239 पटना कोटा एक्सप्रेस22947 भागलपुर सूरत एक्सप्रेसब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Indian army, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : June 16, 2022, 17:50 IST
Source link