अग्निपथ विरोधः अलीगढ़ में हुए बवाल के बाद अब चला पुलिस का डंडा, 30 उपद्रवी हिरासत में

admin

अग्निपथ विरोधः अलीगढ़ में हुए बवाल के बाद अब चला पुलिस का डंडा, 30 उपद्रवी हिरासत में



अलीगढ़. जिले के कई इलाकों में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध के दौरान शुक्रवार को कुछ युवक उग्र हो गए. इस दौरान उपद्रवियों ने एक पुलिस चौकी को फूंक दिया और कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. यहां तक की उपद्रवियों ने एडीजी की गाड़ी पर भी हमला कर दिया और उसे क्षतिग्रस्त किया. इस पूरे मामले के बाद अब पुलिस ने कमर कस ली है और उपद्रवियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए अब पुलिस ने टप्पल थाना क्षेत्र को 4 जोन और 8 सेक्टर में बांटा है. इसी के साथ पुलिस की दस टीमें अब उपद्रवियों की गिरफ्तारी में लगी हुई हैं.जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस ने 30 उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में पुलिस अब आरोपियों पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर रही है.
अधिकारी की गाड़ी पर भी हमलाअग्निपथ योजना का विरोध कर रहे उपद्रवियों ने बवाल के दौरान जो कुछ सामने आया उसे तोड़ा. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ के दौरान ही एडीजी की गाड़ी भी उपद्रवियों के हाथों नहीं बच सकी और उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया. उपद्रवियों ने एडीजी की गाड़ी के सभी शीशे फोड़ दिए.
सोशल मीडिया पर भी पूरी नजरवहीं मामले को किसी भी तरह से आगे नहीं बढ़ने देने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी हुई है. इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह की कोई अफवाह या आगे की तैयारी करने के लिए मैसेज वायरल न किया जाए. वहीं टप्पल इलाके में हालात बिगड़ने के बाद एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्‍ण, कमिश्नर गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार और डीएम इंद्रा विक्रम सिंह सहित कई आलाधिकारी मौके पर हैं और हालात पर नजर रखे हैं.
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में कुछ नौजवानों के एक समूह ने अलीगढ़-पलवल राज्यमार्ग पर स्थित जट्टारी पुलिस चौकी में आग लगा दी. इसके अलावा उन्होंने पुलिस के एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ और टप्पल के बीच फंसे कुछ निजी वाहनों पर पथराव भी किया. हिंसक प्रदर्शन के दौरान खैर के पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ घायल भी हो गए. हालांकि, उन्हें मामूली चोटें आयी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agniveer, UP newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 22:41 IST



Source link