Sunil Gavaskar: 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद हर किसी के जहन में बदले की आग धधक रही है. एक तरफ सरकार आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने की बाद कह रही है तो दूसरी तरफ हर भारतीय सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहा है. खेल जगत में भी कई खिलाड़ियों ने इस हमले की निंदा की. लेकिन क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सीधे आतंकवादियों को चेतावनी दे डाली है.
14 राज्यों के नागरिकों की गई जान
आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गई है. मंगलवार दोपहर को लश्कर-ए-तैयबा के एक संगठन इस हमले की जिम्मेदारी ली है. मरने वाले 26 लोगों में एक नेपाली नागरिक था, बाकी भारत के 14 राज्यों से थे. भारत सरकार ने जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है और पहले ही कई गैर-सैन्य कार्रवाई की है. जिसमें सिंधु जल संधि को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करना, अटारी सीमा को बंद करना और भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना शामिल है.
क्या बोले गावस्कर?
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु में होने वाले आईपीएल 2025 मैच से पहले हमले की निंदा की. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इसका असर हम सभी भारतीयों पर पड़ा है.’
ये भी पढ़ें… SRH ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी! काव्या मारन ने खो दिया हीरे जैसा प्लेयर, ठोक चुका 326 रन
आतंकियों से किया सवाल?
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सभी अपराधियों और उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों, उनके आकाओं से एक सवाल पूछना चाहता हूं, इस लड़ाई से क्या हासिल हुआ? पिछले 78 सालों में एक मिलीमीटर जमीन भी किसी के हाथ नहीं गई है, तो अगले 78,000 सालों तक कुछ भी नहीं बदलने वाला है. तो क्यों न हम शांति से रहें और अपने देश को मजबूत बनाएं? इसलिए मेरी यही अपील है.’