After GST and Income Tax Department, now Central Investigation Agency DRI has started investigation of Piyush Jain case

admin

After GST and Income Tax Department, now Central Investigation Agency DRI has started investigation of Piyush Jain case



नई दिल्ली. खरबपति कारोबारी पीयूष जैन से जुड़े मसले पर जीएसटी, इनकम टैक्स (Income tax) के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी डीआरआई ( Directorate of Revenue Intelligence) की भी इंट्री हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसी इडी की भी इंट्री होने वाली है. दरअसल जिस तरह से पीयूष जैन के आवास से 23 किलोग्राम गोल्ड, सिल्वर की बरामदगी हुई है, उसकी जांच हर एंगल से की जाएगी.
GST की इंटेलिजेंस यूनिट ने 5 दिनों की तफ्तीश के दौरान 27 दिसंबर की शाम तक यूपी के कन्नौज स्थित लोकेशन से चंदन की लड़की के करीब 600 किलोग्राम तेल (sandalwood oil) भी बरामद किया गया है. इस चंदन की लकड़ी का बाजार मूल्य करीब 6 करोड़ रुपया है. इस चंदन की लकड़ी के तेल को बेहद गुप्त स्थान पर बने एक अंडरग्राउंड लोकेशन से जब्त किया गया है. डीआरआई की टीम पीयूष जैन के कन्नौज से संबंधित मेसर्स ओडोचेम इंडस्ट्रीज कंपनी (Odochem Industries, Kannauj) और कानपुर स्थित कंपनी के दफ्तर से बरामद काफी दस्तावेजों को विस्तार से खंगालने वाली है. उसके बाद इस मामले में पूछताछ के लिए कई अन्य आरोपियों को नोटिस भेजकर बुलाया जाएगा. इस मामले में गुजरात की अहमदाबाद स्थित जीएसटी इंटेलिजेंस यूनिट ने छापेमारी के बाद 25 दिसंबर और 26 दिसंबर को पीयूष जैन के साथ काफी देर तक पूछताछ की थी. उसी पूछताछ के दौरान जब जीएसटी के अधिकारियों ने ये पाया कि पीयूष जैन के खिलाफ काफी सबूत हैं, लेकिन पूछताछ की प्रक्रिया के दौरान वह मदद नहीं कर रहा है, बल्कि लगातार झूठ बोलकर कई जवाब टालने की कोशिश भी कर रहा है, तब 26 दिसंबर को उसे जीएसटी की इंटेलिजेंस यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद पीयूष को 27 दिसंबर को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. जांच एजेंसी ने कोर्ट से आरोपी की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने आरोपी पीयूष जैन को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हालांकि पूछताछ के दौरान पीयूष जैन ने यह स्वीकार किया था कि उसने तकरीबन 31 करोड़ 50 लाख रुपये की टैक्स चोरी की है.

आपके शहर से (कन्नौज)

उत्तर प्रदेश

IT Raid: पीयूष जैन के बैडरूम की दीवार में छुपा था तहखाने का रास्ता, छुपे थे कई करोड़, देखें Exclusive Video

IT Raid: फैक्ट्री में मिली अंडरग्राउंड टंकी, सील तोड़ी तो अंदर से निकला खजाना, जानें कहां-कहां छुपा रखा था पैसा

IT Raid on Piyush Jain: कौन है पीयूष जैन, जिसके घर से मिले 180 करोड़, जानें एक-एक जानकारी

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज वाले घर से बोरों में मिल रहे नोट, अब तक 257 करोड़ कैश, 15 किलो सोना और 50 किलो चांदी बरामद

Kanpur IT Raid: पीयूष जैन के घर छापे में मिली डायरी, कन्नौज के दूसरे इत्र कारोबारियों में भी खलबली

क्या Kanpur IT Raid का सपा से है संबंध, पीयूष जैन ने ही किया था इत्र लॉन्च? सामने आकर समाजवादी पार्टी ने सब बताया

पीयूष जैन के बाद कन्नौज के एक और इत्र व्यापारी पर आयकर विभाग का छापा, घर अंदर से बंद कर हो रही कार्रवाई

Raid: अब इत्र व्यवसायी के Income Tax का छापा, बड़ी मात्रा में कैश बरामद

UP पुलिस का कारनामा! ‘बुआ-बबुआ’ नाम के फेसबुक पेज को लेकर जुकरबर्ग पर दर्ज कर दिया मुकदमा, अब कोर्ट में…

फेसबुक के CEO पर यूपी में FIR, ‘बुआ-बबुआ’ पेज से अखिलेश यादव की छवि खराब करने का आरोप

कनपुरियों के सिर चढ़कर बोल रहा क्रिकेट का क्रेज, ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंच रहा दर्शकों का हुजूम

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Piyush jain black money, Piyush Jain gold recovered, Piyush Jain income tax raid



Source link