अयोध्या: लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धर्म नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज अयोध्या आ रहे हैं. इस दौरे के दौरान वे राम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे रामचंद्र परमहंस दास की पुण्यतिथि में शामिल होंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यह दौरा अयोध्या में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद मुख्यमंत्री का पहला दौरा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अगस्त को अयोध्या पहुंचेंगे और 7 अगस्त को अंबेडकर नगर के लिए रवाना होंगे. अपने दौरे के पहले दिन, मुख्यमंत्री राम कथा पार्क पहुंचेंगे, जहां वे प्रभु राम और पवन पुत्र हनुमान का दर्शन और पूजन करेंगे. इसके बाद, वे आयुक्त सभागार में अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री अयोध्या में चल रही हजारों करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे.
रामचंद्र परमहंस दास की मूर्ति का अनावरण7 अगस्त को मुख्यमंत्री ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की समाधि स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और दिगंबर अखाड़ा में रामचंद्र परमहंस दास की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे. दिगंबर अखाड़ा मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम लखन दास ने बताया कि दिगंबर अखाड़ा के पूर्वाचार्य स्वर्गीय रामचंद्र दास परमहंस की पुण्यतिथि 7 अगस्त को है.
श्रद्धांजलि सभा का आयोजनइस अवसर पर स्वर्गीय रामचंद्र दास जी की मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाएगा. 7 अगस्त को स्वर्गीय रामचंद्र दास परमहंस की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अयोध्या के संत महंत भी शामिल होंगे.
Tags: CM Yogi, Local18, Ram Temple, Ram Temple AyodhyaFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 09:10 IST