अफगानिस्तान की टीम 150 रन के पार, 2 बल्लेबाज लौटे पवेलियन| Hindi News

admin

alt



World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 33 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 157 रन बना लिए हैं. इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोट के कारण टीम से बाहर हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने कैमरन ग्रीन की जगह ली है. अफगानिस्तान ने एक बदलाव करते हुए प्लेइंग इलेवन में फजलहक फारूकी की जगह नवीनुल हक को उतारा है.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए लड़ रहा अफगानिस्तानवर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ अपने अंतिम पड़ाव पर है. सेमीफाइनल में अब केवल दो स्थान बाकी बचे हैं, क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले ही अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तीसरे स्थान पर है और कोई भी अन्य टीम उसकी सेमीफाइनल की सीट को सीधे चुनौती देने की स्थिति में नहीं दिख रही है, लेकिन पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम इस मैच में जीत दर्ज करके अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी.
अफगानिस्तान के पास खतरनाक स्पिनर्स 
वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजों की तूती बोलती रही है. अगर गेंदबाज भी परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम हों तो उनके लिए भी यहां का विकेट मददगार है. अफगानिस्तान के पास कुशल स्पिनर हैं और उसके बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण के सामने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे. ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के पास भी एडम जाम्पा के रूप में अनुभवी स्पिनर है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अभी तक सर्वाधिक 19 विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांच मैच जीते
ऑस्ट्रेलिया को अपने बाकी बचे दो मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं, लेकिन वह इनमें से पहले मैच में ही जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनना चाहेगा. पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की अपनी कुछ समस्याएं हैं, जिनमें मध्यक्रम के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन भी शामिल है. उसकी टीम ने हालांकि लगातार पांच मैच जीते हैं, जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा होगा.
डेविड वॉर्नर ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को वनडे में दिग्गज खिलाड़ी नहीं माना जाता है, लेकिन इन दोनों ने अभी तक सात मैच में केवल तीन अर्धशतक लगाए हैं तथा तीसरे और चौथे नंबर के बल्लेबाज का इस तरह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय होगा. टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके नाम पर सात मैच में दो शतकों की मदद से 428 रन दर्ज हैं. ट्रेविस हेड ने भी दो मैच में 120 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया को उनसे तेज शुरुआत की उम्मीद होगी. मिशेल मार्श की वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास कैमरन ग्रीन की जगह उन्हें उतारने का विकल्प भी मौजूद है.



Source link