Adm ritu suhas has created a storm in the fashion world she did cat walk in agra taj festival

admin

Adm ritu suhas has created a storm in the fashion world she did cat walk in agra taj festival



हरिकांत शर्मा

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा ताज महोत्सव में रविवार की शाम वर्ल्ड डिजाइनिंग फोन के द्वारा कल्चरल फैशन शो का आयोजन किया गया. इसमें गाजियाबाद की एडीएम और गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी (डीएम) सुभाष एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास ने कैट वॉक किया. रितु सुहास प्रशासनिक अधिकारी होने के अलावा जानी मानी मॉडल, फैशन डिजाइनर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं. वर्ष 2004 में वो बतौर पीसीएस सेलेक्ट हुईं थी. उनकी पहली पोस्टिंग मथुरा में एसडीएम के रूप में थी. ऋतु सुहास आगरा में भी एसडीएम रही हैं.

ऋतु सुहास ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में अपने स्ट्रगलिंग डेज को याद करते हुए कहा कि वो लखनऊ में पैदा हुई थीं. वो एक बेहद सामान्य परिवार से आती हैं. उनके पिता वकील हैं और मां गृहणी हैं. वर्ष 2003 में उन्होंने पीसीएस की तैयारी करने की ठानी. आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने की वजह से वो ठीक से कोचिंग नहीं कर पाई. ऐसे में उन्होंने सेल्फ स्टडी की राह चुनी. बड़ी कठिनाई और संघर्षों के बाद वर्ष 2004 में वो पीसीएस में सेलेक्ट हुईं. मेरी पहली पोस्टिंग मथुरा में हुई, जहां एसडीएम रहते हुए मैंने काम किया.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

Agra News : अब क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी टाइपिंग, जल्द ही आपके मोबाइल पर होगा यह ऐप

UP Board Exam 2023: फेरे के तुरंत बाद पेपर देने पहुंचा दूल्हा, गेट पर हुई तलाशी और…..

Agra news: ताज महोत्सव में रेल प्रदर्शनी का आयोजन ,170 सालों का इतिहास किया जा रहा प्रदर्शित

Weather Update: चाचू, फरवरी में पसीने क्यों आ रहे हैं, आगरा में तापमान ने दिखाए तेवर, सीना हुआ 24 का

UP Board Exam 2023 : निरीक्षक को धक्का देकर दूसरी मंजिल से कूदा, पकड़े गए दो मुन्ना भाई, एक था नाबालिग

Taj Mahotsav 2023 : ताज महोत्सव की हुई धमाकेदार शुरुआत, 1500 कलाकार करेंगे इसमें प्रतिभाग

Agra news: नगर भ्रमण पर निकले श्याम बाबा, आगे-आगे निशान लेकर चले हजारों भक्त

Braj ki Holi: यूं ही नहीं कहते ‘सब जग होरी, ब्रज में होरा’, PHOTOS में देखें, 12 तरह से मनती ब्रज की अनोखी होली

Parsi Population India: अविवाहित है पारसियों की 30 फीसदी आबादी, भारत में खत्म होने की कगार पर पहुंचा समाज

PHOTOS: ताजमहल की खूबसूरती में खोए डेनमार्क के राजा-रानी, फोटो खिंचवाने का नहीं छोड़ा एक भी मौका

उत्तर प्रदेश

ऋतु ने बताया कि वर्ष 2008-09 में वो आगरा में भी एसडीएम के पद पर कार्यरत रहीं. आगरा से मेरा गहरा लगाव है. इसलिए कल्चरल कार्यक्रम के लिए एक बार फिर आगरा पहुंचने पर मुझे बेहद खुशी हुई.

वर्ष 2019 में जीत चुकी हैं मिसेज इंडिया का खिताब

ऋतु सुहास पीसीएस अधिकारी होने के अलावा एक मॉडल भी हैं. वो फैब्रिक और खादी को लेकर काम करती हैं. उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग को प्रमोट करने के लिए ऋतु कई फैशन शो कर चुकी हैं. ताज नगरी में आयोजित फैशन शो में उन्होंने खास फैब्रिक की बनी कॉस्टयूम पहनी थी. उनकी यह ड्रेस सबका मन मोह रही थी.

इन सबके अलावा, ऋतु सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं. वो खादी, लोकल फैब्रिक और बुनकरों को प्रमोट करने के लिए फैशन शो करती हैं. वर्ष 2019 में उन्होंने मिसेज इंडिया का खिताब जीता जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी. ऋतु सुहास कहती हैं कि उनकी मिसेज इंडिया की जर्नी हर घरेलू महिला से जुड़ी हुई है जो आज भी घर के कामकाज के साथ सपने देखती है.

आगरावासियों से मिला है बेहद प्यार

ऋतु सुहास ने कहा कि उन्होंने ताज महोत्सव करवाया है. इसमें पार्टिसिपेट कर के अच्छा लग रहा है. कभी सोचा नहीं था कि ताज महोत्सव के मंच पर कैट वॉक करूंगी. आगरावासियों से मिलकर बेहद अच्छा लग रहा है. पहले से यह शहर ज्यादा खूबसूरत हो गया है. G-20 ने इसमें चार चांद लगा दिए हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि आगरावासी जल्दी-जल्दी मुझे बुलाते रहें, और ऐसे ही अपना प्यार मुझे देते रहें.

बता दें कि, ऋतु सुहास गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई की पत्नी हैं. सुहास एलवाई प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ पैरा बैडमिंटन के खिलाड़ी भी हैं. वर्ष 2008 में दोनों की शादी हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, Agra taj mahal, Fashion, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 20:21 IST



Source link