रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के लिए भाजपा पूरी तरह से जुट गई है. रायबरेली में कभी कांग्रेस की ही विधायक रहीं अदिति सिंह (MLA Aditi Singh) ने सोमवार को प्रियंका गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने यूपी में बेरोजगारों का मुद्दा उठाने और योगी आदित्यनाथ पर हमला करने पर प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप किस दुनिया में हैं? पंजाब में तो कांग्रेस की सरकार है वहां क्यों नहीं नौकरी देने पर क्या किया.
अदिति सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें पंजाब में (नौकरियों पर) वही वादे करने का अवसर मिला जहां उनकी सरकार है. एक तरफ वे (कांग्रेस) यूपी-बिहार के लोगों को गाली देते हैं और फिर वे यूपी से समर्थन की उम्मीद करते हैं. आप किस दुनिया में रहती हैं प्रियंका जी!
She had the opportunity to make same promises (on jobs) in Punjab where she has her govt…On one hand they (Cong) abuse (people of) UP-Bihar & then they expect UP's support…What world do you live in Priyanka Ji? : Raebareli Sadar MLA Aditi Singh on Priyanka GV's rally pic.twitter.com/gpHmuPrPIy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 21, 2022
अदिति सिंह ने गांधी परिवार पर सीधा हमला बोला तो वहीं स्मृति ईरानी की प्रशंसा भी की. उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि गांधी परिवार केवल डायलॉगबाजी करता है. कांग्रेस ने रायबरेली के लिए कुछ नहीं किया है. अदिति ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर कहा कि उन्होंने अधिकारियों को रायबरेली में एक ओपीडी स्थापित करने का निर्देश दिया, जिसने कोविड -19 महामारी के दौरान रोगियों के लिए अस्पताल के बिस्तर की व्यवस्था सुनिश्चित की.
प्रियंका गांधी कभी भी संकट के समय रायबरेली की मदद करने नहीं आईं
अदिति सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी कभी भी संकट के समय रायबरेली की मदद करने नहीं आईं. अब चुनाव है तो उन्हें रायबरेली की याद आ रही है. यहां के लोग गांधी परिवार को समझ चुके हैं, इसलिए अब यहां कांग्रेस के लिए कोई संभावना नहीं है. कांग्रेस ने काम किया होता तो उसकी ये हालत न होती.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aditi singh, Priyanka gandhi, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link