अद्भुत है कन्नौज का यह काली मंदिर, दिन में कई बार बदलता है मां का रूप

admin

comscore_image

Last Updated:April 03, 2025, 23:56 ISTmaa kalika mandir kannauj history: देश में एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक मंदिर और धार्मिक स्थल हैं. इनमें कई स्थल ऐसे हैं जिनसे तमाम तरह के चमत्कार और अन्य मान्यताएं जुड़ी हैं.X

मां कालिका देवी मंदिर दिन में स्वरूप बदलती माता की प्रतिमा कन्नौज. इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज में कई ऐसे मंदिर हैं जो बहुत प्राचीन और प्रसिद्ध सिध्दपीठ हैं. नवरात्रों में दूर-दूर से लोग यहां दर्शन करने आते हैं. ऐसा ही एक सिद्ध पीठ मां कालिका देवी मंदिर कन्नौज के छिबरामऊ में है. यह मंदिर अति प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद यहां पूरी होती है. इस मंदिर में माता की प्रतिमा दिन में कई बार अपना स्वरूप बदलती हैं.

कहां है मंदिर और क्या है पहुंचने का रूटयह मंदिर छिबरामऊ क्षेत्र के सौरिख तिराहे से थोड़ा आगे जाने वाले मार्ग पर बना है. इस मंदिर में बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर तक पहुंचाने के लिए जीटी रोड से बेवर की तरफ आने वाले श्रद्धालु पश्चिम या पूर्वी बाईपास पर पहुंच सकते हैं. वहां से ई रिक्शा या निजी वाहन के जरिए सौरिख तिराहे पर पहुंचा जा सकता है. किराए से दक्षिण दिशा में सौरिख रोड पर स्थित सिद्ध पीठ कालिका देवी का दरबार बना हुआ है. कन्नौज से आने वाले श्रद्धालु भी जीटी रोड से पूर्वी बाईपास होते हुए मंदिर तक पहुंच सकते हैं.

साक्षात दिखता है चमत्कारयह मंदिर 500 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है और मंदिर में एक ऐसा चमत्कार है जो श्रद्धालुओं को साक्षात दिखाई देता है. मां कालिका देवी का सबसे अनोखा चमत्कार यह है कि यहां स्थित माता प्रतिमा दिन में कई बार अपना रंग बदलती है. इस दिव्य दृश्य को बहुत से श्रद्धालुओं ने अपनी आंखों से देखा है. इसे माता का आशीर्वाद और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. भक्तों के अनुसार यह चमत्कार किसी भी प्रकार के वैज्ञानिक तर्क से परे है और माता की अलौकिक शक्ति का साक्षात प्रमाण है.क्या बोले श्रद्धालु और पुजारीमंदिर के पुजारी बताते हैं कि इस मंदिर का इतिहास आल्हा ऊदल से जुड़ा हुआ है. यह मंदिर करीब 500 साल से ज्यादा पुराना बताया जाता है. नवरात्र के दिनों में यहां पर श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं क्योंकि इस प्रतिमा का स्वरूप दिन में कई बार बदलता है. यह चमत्कार साक्षात श्रद्धालु यहां पर अपनी आंखों से खुद देख सकते हैं. सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद यहां पर पूरी होती है.
Location :Kannauj,Uttar PradeshFirst Published :April 03, 2025, 23:56 ISThomeuttar-pradeshअद्भुत है कन्नौज का यह काली मंदिर, दिन में कई बार बदलता है मां का रूप

Source link