acne to stomach fat these 5 early signs of fatty liver | थकावट से लेकर चेहरे पर दानें तक, फैटी लिवर के इन 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज

admin

acne to stomach fat these 5 early signs of fatty liver | थकावट से लेकर चेहरे पर दानें तक, फैटी लिवर के इन 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज



अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से लिवर से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, इसी में से एक फैटी लिवर की समस्या है. फैटी लिवर तब होता है जब लिवर में फैट की मात्रा अधिक हो जाती है. समय पर फैटी लिवर का इलाज नहीं किया जाए तो लिवर फाइब्रोसिस, सिरोसिस और लिवर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है. फैटी लिवर एक ऐसी समस्या है जो कि धीरे-धीरे होती है. अधिकतर लोग फैटी लिवर के शुरुआती लक्षण को नजरअंदाज कर देते हैं. जिस वजह से समय पर इलाज नहीं मिल पाता है. गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैटी लिवर के लक्षणों के बारे में बताया है. इन लक्षणों से घर पर आप अपने फैटी लिवर के बारे में पता कर सकते हैं. आइए जानते हैं फैटी लिवर के लक्षण. 
पेट पर फैट जमा होना पेट के सेंटर हिस्से पर फैट जमा होना फैटी लिवर का लक्षण हो सकता है. इंसुलिन रेजिस्टेंस की वजह से पेट के सेंटर हिस्से फैट के अलावा काली धारियां भी बन जाती है जो कि फैटी लिवर का संकेत होता है. 
थकान या थकावटलंबे समय तक आप थका हुआ महसूस करते हैं तो यह फैटी लिवर का संकेत हो सकता है, क्योंकि लिवर शरीर के न्‍यूट्रिएंट्स को प्रोसेस करने और टॉक्सिंस को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाता है. जब लिवर में फैट जमा हो जाता है तब वह अपने सही से काम नहीं कर पाता है. शरीर में टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं जिससे थकान और एनर्जी कम होने लगती है. 

दाहिने रिब के नीचे दर्ददाहिने रिब के नीचे दर्द या बेचैनी लिवर की सूजन का संकेत हो सकता है. दाहिने रिब के दर्द को अनदेखा ना करें तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपना चेकअप कराएं. 
स्किन संबंधी समस्याएंफैटी लिवर से जुड़े  इंसुलिन रेजिस्टेंस की वजह से चेहरे पर एक्ने आ जाते हैं. वहीं चेहरे का ग्लो भी कम हो जाता है त्वचा काली पड़ने लग जाती है. स्किन के अलावा इसका असर बालों पर भी पड़ता है. ज्यादा हेयर फॉल होना भी फैटी लिवर का संकेत हो सकता है. 
मतली और भूख न लगनामतली और भूख न लगना भी फैटी लिवर का लक्षण हो सकता है. अगर आपको ये लक्षण नजर आते हैं तो तुंरत आपको डॉक्टर के पास जाकर जांच करवानी चाहिए. दवाई और डाइट की मदद से फैटी लिवर का इलाज संभव है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 
इसे भी पढ़ें:  ये 5 लक्षण चीख-चीखकर बताते हैं शरीर में विटामिन बी12 की कमी, इस वक्त दिखाई देते हैं सबसे ज्यादा इशारें  



Source link